मुंबई: मशहूर म्यूजिक कंपोजर और सिंगर पलाश मुच्छल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अभी एक महीना भी नहीं बीता जब देश की स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना के साथ उनकी शादी टूटने की खबर ने सुर्खियां बटोरी थीं. अपनी निजी जिंदगी में आए उतार-चढ़ाव के बाद अब पलाश एक गंभीर कानूनी विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं. महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक शख्स ने पलाश पर ₹40 लाख की धोखाधड़ी का सनसनीखेज आरोप लगाया है.
पलाश और स्मृति का रिश्ता किसी परीकथा जैसा लग रहा था. क्रिकेट के मैदान पर प्रपोज़ल से लेकर सोशल मीडिया पर उनकी केमिस्ट्री तक, सब कुछ परफेक्ट था. 23 नवंबर 2025 को दोनों की शादी होने वाली थी, लेकिन शादी के दिन ही स्मृति के पिता को दिल का दौरा पड़ने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इसी बीच सोशल मीडिया पर पलाश को लेकर कुछ विवादित स्क्रीनशॉट और चीटिंग की अफवाहें वायरल होने लगीं. हालांकि, पलाश ने इन्हें निराधार बताया था, लेकिन स्मृति ने अपने इंस्टाग्राम से सगाई और शादी की सभी तस्वीरें डिलीट कर दीं. दिसंबर 2025 में दोनों ने अलग-अलग बयान जारी कर शादी टूटने की पुष्टि की. स्मृति ने जहां अपनी प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील की, वहीं पलाश ने इसे अपनी जिंदगी का सबसे कठिन दौर बताया.
सांगली के रहने वाले 34 वर्षीय एक्टर और प्रोड्यूसर विज्ञान माने ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर पलाश के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है. शिकायत के मुताबिक, दिसंबर 2023 में पलाश और विज्ञान की मुलाकात हुई थी. पलाश ने उन्हें अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट नजरिया में निवेश करने का ऑफर दिया.
आरोप है कि पलाश ने विज्ञान को भरोसा दिलाया कि ₹25 लाख के निवेश पर उन्हें ₹12 लाख का मुनाफा होगा और फिल्म में एक रोल भी मिलेगा. विज्ञान का दावा है कि उन्होंने मार्च 2025 तक किस्तों में पलाश को कुल ₹40 लाख दिए, लेकिन जब प्रोजेक्ट पूरा नहीं हुआ और विज्ञान ने पैसे वापस मांगे, तो उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला.
यह कानूनी विवाद ऐसे समय में आया है जब पलाश अपनी पर्सनल लाइफ में एक बड़े बदलाव से गुजर रहे हैं. हाल ही में भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना के साथ उनकी शादी टूटने की खबरों ने सबको चौंका दिया था. पलाश ने एक भावुक नोट में कहा था, "यह मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल दौर है. लोगों को बिना आधार वाली अफवाहों पर रिएक्ट करते देखना दुखद है. पलाश ने गरिमा के साथ आगे बढ़ने की बात कही थी, लेकिन अब इस नए आरोप ने उनकी छवि पर सवालिया निशान लगा दिए हैं.
सांगली पुलिस के मुताबिक, फिलहाल शुरुआती जांच शुरू कर दी गई है. अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक FIR दर्ज नहीं हुई है, लेकिन पुलिस शिकायतकर्ता के दावों की सच्चाई परख रही है. पलाश मुच्छल की ओर से अभी तक इन आरोपों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
पलाश मुच्छल इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं. उन्होंने तू ही है आशिकी, मुसाफिर और किनारा जैसे कई हिट गानों को संगीत दिया है. इसके अलावा उन्होंने अर्ध जैसी फिल्मों का निर्देशन भी किया है.