'बॉर्डर 2' देखने से पहले देखें देशभक्ति से भरी ये फिल्में, जीवन हो जाएगा सफल


Antima Pal
22 Jan 2026

'बॉर्डर' की सीक्वल है बॉर्डर 2

    यह 1997 की क्लासिक 'बॉर्डर' की सीक्वल है, जो भारतीय सेना की बहादुरी और बलिदान की कहानी दिखाएगी.

'बॉर्डर 2' से पहले देखें ये फिल्में

    अगर आप 'बॉर्डर 2' का इंतजार कर रहे हैं और देशभक्ति का जोश भरना चाहते हैं, तो इन शानदार फिल्मों को पहले देख लीजिए.

फाइटर

    हृतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की यह फिल्म भारतीय वायुसेना पर आधारित है.

केसरी

    इस फिल्म में अक्षय कुमार ने हवलदार ईशर सिंह का रोल किया. यह 1897 के सरागढ़ी युद्ध पर आधारित है.

द गाजी अटैक

    फिल्म में भारतीय नौसेना की कहानी है, जहां एक सबमरीन ने पाकिस्तानी पनडुब्बी को रोका.

उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक

    विक्की कौशल की यह फिल्म 2016 के उरी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर बेस्ड है.

फिल्म ने की देशभक्ति की नई लहर पैदा

    यह फिल्म एक्शन, सस्पेंस और पैट्रियॉटिज्म का परफेक्ट मिक्स है. इसने देशभक्ति की नई लहर पैदा की थी.

शेरशाह

    सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभाया, जो 1999 के कारगिल युद्ध में परम वीर चक्र पाने वाले शहीद थे.

More Stories