menu-icon
India Daily

तारक मेहता की सोनू ने मेकर्स पर लगाया हैरेसमेंट का आरोप तो जेनिफर बोलीं- वो जगह जेल जैसी है

कुछ महीनों पहले कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा चर्चा में आया था. जब शो के मेकर्स पर जेनिफर मिस्त्री ने सैक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था. अब यह शो एक बार फिर से टीआरपी में आ गया है. दरअसल, शो की सोनू का किरदार निभाने वाली पलक सिंधवानी ने भी शो के मेकर्स पर मेंटली हैरेस करने का आरोप लगाया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
jennifer
Courtesy: x

कुछ महीनों पहले कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा चर्चा में आया था. जब शो के मेकर्स पर जेनिफर मिस्त्री ने सैक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था. अब यह शो एक बार फिर से टीआरपी में आ गया है. दरअसल, शो की सोनू का किरदार निभाने वाली पलक सिंधवानी ने भी शो के मेकर्स पर मेंटली हैरेस करने का आरोप लगाया है. अब पलक के आरोपों के बाद मिसेज सोढ़ी यानी जेनिफर मिस्त्री ने उनका सपोर्ट किया है. 

बता दें कि जेनिफर ने भी कभी शो के मेकर्स पर सैक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था जिसके बाद हर कोई हैरान था. अब पलक सिधवानी ने भी इव पर आरोप लगाया है. हालांकि, पलक और जेनिफर के अलावा, भी कई शो के कलाकार हैं जो कि इन पर आरोप लगा चुके हैं. इस लिस्ट में प्रिया अहुजा राजदा और मोनिका भादोरिया जैसे कलाकारों का नाम शामिल है जिन्होंने आरोप लगाया कि इनको इन्होंने परेशान किया. वहीं शो के पुराने तारक मेहता यानी शैलेश लोढ़ा ने भी मेकर्स पर पैसे न देने का आरोप लगाया था और ये मामला कोर्ट तक गया था.

पलक सिधवानी के सपोर्ट में उतरीं जेनिफर मिस्त्री

अब पलक सिधवानी के आरोपों के बाद जेनिफर उनके सपोर्ट में उतरी हैं और बोलीं- जो पलक के साथ हो रहा है वो शो के हर मेंबर के साथ होता है. एक्ट्रेस ने एक बातचीत में बताया कि- जो भी शो छोड़कर जाना चाहता है मेकर्स उसके साथ ऐसे ही बिहेव करते हैं. कभी भी मेकर्स किसी को आराम से शो छोड़कर जाने नहीं देते. वो जगह आर्टिस्ट्स के लिए जेल जैसी है. जेनिफर ने कहा कि पलक काफी प्यारी हैं और मुझे चिंता है कि मेकर्स ने जरूर उसके पैसे नहीं दिए होंगे. 

जेनिफर ने आगे कहा कि सिर्फ मैं या पलक ही नहीं बल्कि राज अनादकट, शैलेश लोढ़ा, गुरुचरण सिंह के साथ भी इन्होंने ऐसा ही किया है.

सम्बंधित खबर