menu-icon
India Daily

नीली आंखें, गुलाबी होंठ, हूबहू ऐश्वर्या राय की कॉपी है पाकिस्तान की ये बिजनेसवुमन, तस्वीरें देख नहीं होगा आंखों पर यकीन

Aishwarya Rai: पाकिस्तानी बिजनेसवुमेन कंवल चीमा इस समय इंटरनेट पर छाई हुई है. बता दें की इनके छाने की वजह कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा और खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय है. दरअसल पाक की ये बिजनेसवुमन हूबहू एक्ट्रेस की हमशक्ल है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Aishwarya Rai
Courtesy: Social Media

Aishwarya Rai: ऐश्वर्या राय बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा और खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं. इंडस्ट्री में इतने सालों तक काम करने के बाद भी, वह आज भी वही शान और आभा रखती हैं. पिछले कुछ सालों में, हमने ऐश्वर्या राय जैसी दिखने वाली कई महिलाओं को इंटरनेट पर वायरल होते देखा है. स्नेहा उलाल से लेकर इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर आशिता सिंह तक, कई ऐसी महिलाएं हैं जो पूर्व मिस वर्ल्ड जैसी ही दिखती हैं. लेकिन अब, हमें ऐश्वर्या की एक और हमशक्ल मिल गई है, और वह सीमा पार पाकिस्तान में रहती हैं.

ऐश्वर्या राय जैसी दिखती हैं कंवल चीमा

पाकिस्तानी बिजनेसवुमेन कंवल चीमा माई इम्पैक्ट मीटर की फाउंडर और सीईओ हैं. सोशल मीडिया और इंटरनेट पर लोग कंवल की तुलना भारतीय एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय से करते हैं. न केवल उनकी शक्ल बल्कि उनकी आवाज और उनके हाव-भाव भी ऐश्वर्या से मिलते-जुलते हैं. एक और दिलचस्प बात यह है कि कंवल अपना मेकअप बिल्कुल ऐश्वर्या की तरह करती हैं. बीच से बालों को अलग करने से लेकर विंग्ड आईलाइनर, बोल्ड लिपस्टिक और धनुषाकार भौंहें, सब कुछ उनसे मिलता-जुलता है.

Kanwal Cheem
Kanwal Cheema Social Media

बता दें कि कंवल चीमा पाकिस्तान के इस्लामाबाद से हैं. उन्होंने अपने जीवन के शुरुआती साल इस्लामाबाद में बिताए. बाद में, वह अपने माता-पिता के साथ सऊदी अरब के रियाद चली गईं. सऊदी अरब में स्कूल जाने से पहले कंवल ने पाकिस्तान में पढ़ाई की. कुछ सालों बाद, परिवार पाकिस्तान लौट आया.

'पाकिस्तानी ऐश्वर्या राय' कहे जाने पर कंवल का रिएक्शन

एक बार, एक पाकिस्तानी इंटरव्यू लेने वाले ने कंवल चीमा से बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के साथ उनकी समानता के बारे में सीधे सवाल किया. उन्होंने यहां तक ​​कहा कि उनकी आवाज और शक्ल-सूरत बिल्कुल उनकी तरह दिखती है. हालांकि, कंवल ने बातचीत से बचने का फैसला किया और इस बारे में बात करने से इनकार कर दिया.

कंवल ने साफ तौर पर कहा कि वह उस सवाल का जवाब नहीं देना चाहतीं. हालांकि, जब रिपोर्टर ने उनसे आग्रह किया, तो कंवल ने कहा कि अगर उन्होंने उनका भाषण सुना होता, तो वह उनकी शक्ल-सूरत से ज्यादा इस पर चर्चा करना चाहतीं.