menu-icon
India Daily

इवेंट के लिए बुलाकर Welcome एक्टर Mushtaq Khan को किया किडनैप, घंटों तक किया टॉर्चर, दो लाख की फिरौती देकर बचाई जान

Mushtaq Khan: बॉलीवुड की पॉपुलर फिल्म ‘वेलकम’ में घुंघरु का यादगार किरदार निभाने वाले एक्टर मुश्ताक खान के किडनैप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, मुश्ताक को एक इवेंट के बहाने मेरठ बुलाया गया, जहां उन्हें 12 घंटे तक बंधक बनाकर टॉर्चर किया गया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Mushtaq Khan
Courtesy: Social Media

Mushtaq Khan:  फिल्म इंडस्ट्री से आए दिन चौंकाने वाली खबरें सामने आती रहती हैं. हाल ही में, पॉपुलर फिल्म ‘वेलकम’ में घुंघरु का यादगार किरदार निभाने वाले एक्टर मुश्ताक खान के किडनैप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, मुश्ताक को एक इवेंट के बहाने मेरठ बुलाया गया, जहां उन्हें 12 घंटे तक बंधक बनाकर टॉर्चर किया गया.

मुश्ताक खान के बिजनेस पार्टनर शिवम यादव ने मीडिया को बताया कि 20 नवंबर को मुश्ताक दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे थे. वहां से उन्हें एक गाड़ी में बैठाकर मेरठ ले जाया जाना था. लेकिन, रास्ते में गाड़ी को दिल्ली से बिजनौर की ओर मोड़ दिया गया. इसके बाद उन्हें 12 घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया. इस दौरान किडनैपर ने 1 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की थी. जब मुश्ताक इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थ रहे, तो आरोपियों ने उनके और उनके बेटे के बैंक खातों से 2 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए.

मस्जिद की अजान बनी मुश्ताक की उम्मीद

मुश्ताक ने जैसे-तैसे खुद को इस भयावह स्थिति से बचाने का साहस दिखाया. जहां उन्हें बंधक बनाकर रखा गया था, वहां सुबह की अजान सुनाई दी. इससे उन्हें आसपास एक मस्जिद होने का अंदाजा हुआ. सही मौके का फायदा उठाते हुए, वे वहां से भागने में सफल रहे. मस्जिद पहुंचने पर उन्होंने आसपास के लोगों से मदद मांगी. आसपास के लोगों की मदद से वह सुरक्षित मुंबई लौट आए.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

मुश्ताक खान ने बिजनौर में इस घटना की FIR दर्ज कराई है. उन्होंने पुलिस को फ्लाइट टिकट, बैंक ट्रांसफर के सबूत और एयरपोर्ट के CCTV फुटेज जैसे कई अहम दस्तावेज सौंपे हैं. पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है. मुश्ताक के बिजनेस पार्टनर शिवम यादव ने बताया कि एक्टर फिलहाल पूरी तरह सुरक्षित और स्वस्थ हैं. उम्मीद है कि वह जल्द ही मीडिया के सामने आकर अपनी आपबीती साझा करेंगे.

गौरतलब है कि हाल ही में कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण का मामला भी सामने आया था. अब मुश्ताक खान के इस मामले ने फिर से सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. अब हर किसी के मन में एक सवाल जो उठ रहा है वह है कि क्या यह फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के लिए एक बड़ा खतरा बनता जा रहा है?