menu-icon
India Daily

'प्लीज मेरे लिए दुआ करना', पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा अली का वो आखिरी वॉइस नोट, दोस्त ने खोला राज

हाल ही में हुमैरा का एक वॉइस नोट सामने आया है, जिसे उन्होंने अपनी करीबी मित्र को भेजा था. यह वॉइस नोट 'डायलॉग पाकिस्तान' ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
 Humaira Asghar Ali
Courtesy: x

Humaira Asghar Ali death: 32 साल की पाकिस्तानी अभिनेत्री हुमैरा असगर अली की रहस्यमयी मौत ने न केवल उनके फैंस, बल्कि पूरे पाकिस्तानी मनोरंजन जगत को झकझोर कर रख दिया है. हुमैरा का शव कराची के इत्तेहाद कमर्शियल क्षेत्र स्थित एक अपार्टमेंट से बेहद सड़ी-गली अवस्था में बरामद किया गया. वह इस फ्लैट में लंबे समय से वहां किराये पर रह रही थीं.

हाल ही में हुमैरा का एक वॉइस नोट सामने आया है, जिसे उन्होंने अपनी करीबी मित्र को भेजा था. यह वॉइस नोट 'डायलॉग पाकिस्तान' ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया. इसमें हुमैरा कहती हैं: "मुझे बहुत दुख है, मैं सफर कर रही थी, यहां-वहां फंस गई. मैं बहुत खुश हूं तुम मक्का में हो. मेरे लिए बहुत सारी प्लीज अपनी प्यारी सी दोस्त/बहन के लिए बहुत सारी दिल से दुआ करना. मेरे करियर के लिए, दुआ मुझे जरूर याद रखना. मेरे लिए बहुत सारी तुम्हारे लिए दुआ करनी है."

दोस्त ने किया खुलासा

हुमैरा की एक करीबी मित्र ने बताया कि उसने अप्रैल 2025 में उनसे संपर्क करने की कई बार कोशिश की थी, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला. कॉल्स और मैसेजेस का भी कोई उत्तर नहीं आया, जिससे उन्हें चिंता हुई.

फिल्मी करियर और प्रसिद्धि

हुमैरा असगर अली ने 2015 में फ़िल्म "जलाईबी" से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्हें आखिरी बार 2021 की फ़िल्म "लव वैक्सीन" में बड़े पर्दे पर देखा गया. इसके बाद 2022 में रियलिटी शो "तमाशा घर" में भाग लेकर उन्होंने खासा लोकप्रियता अर्जित की थी.

मौत के कारण पर सस्पेंस बरकरार

जियो न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस को यह शव उस समय मिला जब वे एक अदालती आदेश के तहत फ्लैट खाली कराने पहुंचे. प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया कि हुमैरा की मौत को कई महीने हो चुके हैं. सिर और रीढ़ की हड्डी बरकरार थीं, लेकिन शरीर बुरी तरह सड़ चुका था जिससे रीढ़ की हड्डी गायब हो चुकी थी. रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि सड़न के स्तर के कारण मौत का सटीक कारण फिलहाल पता लगाना मुश्किल है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हर पहलू की बारीकी से पड़ताल की जा रही है.