menu-icon
India Daily

Pak Actors Instagram Accounts Blocked: हानिया आमिर समेत पाकिस्तान के इन सितारों पर गिरी गाज, भारत में ब्लॉक हुए इंस्टाग्राम अकाउंट

Pak Actors Instagram Accounts Blocked: पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर समेत कई जानी-मानी पाकिस्तानी हस्तियों के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिए गए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, हानिया का अकाउंट सबसे पहले ब्लॉक किया गया और इसके बाद दूसरे कलाकारों के अकाउंट्स भी एक-एक करके भारत में बंद हो गए.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Pak Actors Instagram Accounts Blocked
Courtesy: Social Media

Pak Actors Instagram Accounts Blocked: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते राजनयिक तनाव का असर अब सोशल मीडिया पर भी साफ तौर पर दिखाई दे रहा है. पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर समेत कई जानी-मानी पाकिस्तानी हस्तियों के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिए गए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, हानिया का अकाउंट सबसे पहले ब्लॉक किया गया और इसके बाद दूसरे कलाकारों के अकाउंट्स भी एक-एक करके भारत में बंद हो गए.

यह कड़ा कदम 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सामने आया है, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ी द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) के आतंकियों ने हमला कर 26 लोगों की जान ले ली थी. इस हमले के बाद भारत में पाकिस्तान के लिए सख्त रुख अपनाया गया है, और यही डिजिटल कार्रवाई उसी प्रतिक्रिया की एक कड़ी मानी जा रही है.

किन सितारों के अकाउंट हुए ब्लॉक?

भारत में जिन पाकिस्तानी सितारों के इंस्टाग्राम प्रोफाइल्स को ब्लॉक किया गया है, उनमें कई बड़े सितारों का नाम शामिल हैं. इसमें हानिया आमिर, माहिरा खान, अली ज़फर, सनम सईद, बिलाल अब्बास, इकरा अजीज,  इमरान अब्बास, सजल अली शामिल हैं.

भारतीय यूजर्स जब इन प्रोफाइल्स तक पहुंचने की कोशिश करते हैं, तो उन्हें एक संदेश दिखाई देता है. जिसमें लिखा है, 'यह सामग्री भारत में उपलब्ध नहीं है क्योंकि हमने इसे प्रतिबंधित करने के कानूनी अनुरोध का पालन किया है.' हालांकि फवाद खान और वहाज अली जैसे कुछ दूसरे पाकिस्तानी कलाकारों के अकाउंट अभी भी भारत में देखे जा सकते हैं, जिससे यह साफ होता है कि कार्रवाई फिलहाल चयनित प्रोफाइल्स तक सीमित है.

यूट्यूब पर भी गिरी गाज

सिर्फ इंस्टाग्राम ही नहीं, सरकारी सूत्रों के अनुसार भारत सरकार ने हाल ही में 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर भी बैन लगाया है. इन चैनलों पर भड़काऊ, सांप्रदायिक और भारत विरोधी सामग्री फैलाने का आरोप है. यह बैन उस समय और भी बड़ा प्रतीत होता है जब यह सामने आया कि पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर का यूट्यूब चैनल, जिसके 3.5 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर थे, भी हटा दिया गया है. डिजिटल मोर्चे पर उठाए गए इन कदमों के अलावा भारत ने पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंधों को भी सीमित करना शुरू कर दिया है. जिसमें कई चीजें शामिल हैं.

  • सिंधु जल संधि को अस्थायी रूप से निलंबित किया गया है.  
  • इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग और नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग में कर्मचारियों की संख्या घटा दी गई है.  
  • पाकिस्तानी नागरिकों के वीज़ा भी रद्द किए गए हैं.