Weather Update: मई की शुरुआत होते ही भारत के कई हिस्सों में मौसम बदल रहा है. भारतीय मौसम विभाग ने आज के लिए पूर्वानुमान जारी किया है. कई इलाकों में बारिश, तूफान और तेज हवाएं चलने की संभावना है. हालांकि, राजस्थान और महाराष्ट्र जैसे स्थानों पर लू की स्थिति बनी रहेगी.
दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत उत्तर-पश्चिम भारत में लोगों को धूल भरी आंधी, गरज के साथ बारिश और हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. हवाएं 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं. इससे गर्मी थोड़ी कम हो सकती है लेकिन धूल की वजह से परेशानी हो सकती है.
उत्तर प्रदेश, खासकर इसके पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में भी बादल छाए रह सकते हैं, हल्की बारिश हो सकती है और हवाएं 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं. लखनऊ, आगरा और कानपुर जैसे शहरों में बादल छाए रहने की उम्मीद है.
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में हल्की बारिश और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. हवाएं 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं. शिमला, मनाली और मसूरी जैसे पर्यटन स्थल ठंडे रहेंगे, तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. जम्मू, कश्मीर और लद्दाख में भी अब गर्मी का मौसम है. दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच सकता है, जो इन क्षेत्रों के लिए अधिक है.
कुछ इलाकों में ऐसा लग सकता है कि लू चलने लगी है. राजस्थान इस समय सबसे गर्म राज्य है. 30 अप्रैल को बाड़मेर में 46.8 डिग्री सेल्सियस और जैसलमेर में 46.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
बिहार और झारखंड में भी पटना, गया, रांची और जमशेदपुर जैसे शहरों में आंधी और बारिश हो सकती है. तापमान 36-38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. मौसम विभाग ने लोगों से हीटस्ट्रोक से बचने के लिए तेज धूप के दौरान बाहर जाने से बचने को कहा है.