menu-icon
India Daily

OTT Releases of the Week: मिसमैच्ड 3 से रेड वन तक, इस हफ्ते ओटीटी पर गदर काटेंगी ये फिल्में-सीरीज

OTT Releases of the Week: जैसे ही शुक्रवार करीब आता है, ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर नई रिलीज का दौर शुरू होता है. चाहे आप रोमांचक सस्पेंस देखने के मूड में हों या हल्की-फुल्की रोमांटिक कॉमेडी पसंद करते हों, इस हफ्ते का ओटीटी लाइनअप आपके लिए पूरी तरह से परफेक्ट है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
OTT Releases of the Week
Courtesy: Social Media

OTT Releases of the Week: जैसे ही शुक्रवार करीब आता है, ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर नई रिलीज का दौर शुरू होता है. इस हफ्ते भी दर्शकों के लिए कई रोमांचक और दिलचस्प फिल्मों और वेब सीरीज का धमाकेदार कलेक्शन पेश किया गया है. चाहे आप रोमांचक सस्पेंस देखने के मूड में हों या हल्की-फुल्की रोमांटिक कॉमेडी पसंद करते हों, इस हफ्ते का ओटीटी लाइनअप आपके लिए पूरी तरह से परफेक्ट है. तो, आइए जानते हैं इस हफ्ते की प्रमुख ओटीटी रिलीज के बारे में.

1. मिसमैच्ड सीज़न 3 (नेटफ्लिक्स)

रोमांटिक ड्रामा मिसमैच्ड अपने तीसरे सीजन के साथ लौट आया है, और इस बार कहानी और भी दिलचस्प हो गई है. प्राजक्ता कोली और रोहित सराफ के अभिनय से सजी यह सीरीज 13 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी. इस सीजन में ऋषि और डिंपल के रिश्ते की जटिलताएं, बदलाव और प्यार के नए पहलुओं को दिखाया जाएगा. संध्या मेनन के 2017 के उपन्यास 'व्हेन डिंपल मेट ऋषि' पर आधारित यह शो युवाओं के दिलों को छूने का वादा करता है.

2. पेरिस एंड निकोल द एनकोर (जियोसिनेमा)

पेरिस हिल्टन और निकोल रिची अपने पॉपुलर शो 'द सिंपल लाइफ' की 20वीं वर्षगांठ मना रही हैं और इस मौके पर एक मिनी-सीरीज 'पेरिस एंड निकोल द एनकोर' लेकर आई हैं. यह शो उनके पॉपुलर 'सनसा' के कैचफ्रेज से प्रेरित एक मजेदार ओपेरा प्रदर्शन बनाने की यात्रा पर आधारित है. 13 दिसंबर से जियोसिनेमा पर स्ट्रीम होने वाली यह तीन-भाग की सीरीज दर्शकों को हंसी और मजाक से भर देगी.

3. डिस्पैच (जी5)

मनोज बाजपेयी और शाहना गोस्वामी की, 'डिस्पैच' एक शानदार क्राइम थ्रिलर है. यह फिल्म एक अनुभवी रिपोर्टर की कहानी बताती है जो एक ड्रग लॉर्ड की रहस्यमयी मौत की जांच करता है. रॉनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित यह फिल्म 13 दिसंबर से जी5 पर प्रीमियर होगी और सस्पेंस और मिस्ट्री से भरपूर होगी.

4. एल्टन जॉन: नेवर टू लेट (डिज्नी हॉटस्टार)

संगीत प्रेमियों के लिए एक शानदार डॉक्यूमेंट्री, 'एल्टन जॉन: नेवर टू लेट', जो महान संगीतकार एल्टन जॉन के जीवन और करियर की एक झलक पेश करती है. कंसर्ट फुटेज और व्यक्तिगत वीडियो के साथ यह डॉक्यूमेंट्री उनके संघर्षों और उपलब्धियों को दर्शाती है. 13 दिसंबर से डिज्नी हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी.

5. बोगनविलिया (सोनीलिव)

बोगनविलिया एक मलयालम फिल्म है जिसमें ज्योतिर्मयी, कुंचाको बोबन, और फहाद फासिल अहम किरदार में हैं. यह फिल्म एक ऐसे जोड़े की कहानी बताती है जो केरल में एक अपराध जांच के बीच फंस जाते हैं. 13 दिसंबर को सोनीलिव पर प्रीमियर के लिए तैयार इस फिल्म की IMDb रेटिंग 6.7 है और यह एक रोमांचक और सस्पेंस से भरपूर फिल्म होगी.

6. बंदिश बैंडिट्स सीजन 2 (प्राइम वीडियो)

बंदिश बैंडिट्स का दूसरा सीजन अब प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है. यह म्यूजिकल ड्रामा ऋत्विक भौमिक और श्रेया चौधरी की अहम किरदार के साथ आता है, जहां शास्त्रीय संगीत और समकालीन पॉप के बीच संघर्ष को दर्शाया गया है. राधे और तमन्ना के संगीत करियर में आने वाली जटिलताओं और व्यक्तिगत संघर्षों के साथ यह सीजन और भी दिलचस्प होने वाला है. 12 दिसंबर से इसे देखा जा सकता है.

7. रेड वन (प्राइम वीडियो)

हॉलीवुड के सुपरस्टार ड्वेन जॉनसन और क्रिस इवांस की रेड वन, एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है, जो 12 दिसंबर से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग होगी. यह फिल्म क्रिसमस की ईव पर एक्शन से भरपूर ट्विस्ट और फनी मोमेंट्स लेकर आती है. जेक कासडन की डायरेक्टेड इस फिल्म को देखने के लिए आप तैयार हो जाएं.