menu-icon
India Daily

तमिलनाडु के निजी अस्पताल में लगी भीषण आग, कम से कम 6 लोगों की मौत और 29 घायल

तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले के एक निजी अस्पताल में लगी भीषण आग में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई. अस्पताल से कम से कम 29 मरीजों को डिंडीगुल सरकारी अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Tamil Nadu fire
Courtesy: x

Tamil Nadu Fire: तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले में गुरुवार को एक निजी अस्पताल में भीषण आग लगने से कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के अनुसार, निजी अस्पताल से कम से कम 29 मरीजों को डिंडीगुल सरकारी अस्पताल में भेजा गया है. राहत और बचाव कार्य जारी है. 

जिला कलेक्टर और अन्य कई वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है. इस दौरान बचाव एवं राहत कार्यों का अधिकारियों ने निरीक्षण किया. साथ ही बचाव कार्यों को तेजी से करने के लिए कहा गया है. 

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार डिंडीगुल के जिला कलेक्टर एमएन पूंगोडी ने कहा, "करीब दो घंटे पहले एक निजी अस्पताल में आग लग गई. यहां के मरीजों को बचा लिया गया है और उन्हें पास के सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. कुछ लोग हताहत हो सकते हैं, लेकिन हम डॉक्टरों की पुष्टि के बाद ही मौतों की संख्या की पुष्टि करेंगे."

अग्निशमन कर्मियों को आग बुझाते देखा गया
अग्निशमन एवं बचाव विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "हम स्थिति को नियंत्रित करने और इसमें शामिल सभी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं."

अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा, "स्थिति का आकलन किया जा रहा है और हम आपातकालीन प्रतिक्रियाकर्ताओं के साथ सहयोग कर रहे हैं." फिलहाल, अभी आग लगने की वजह और नुकसान का आकलान नहीं हो सका है. इन चीजों पर टीमें काम कर रही हैं. अधिकारी शुरुआती तौर पर लोगों की जान बचाने में जुटे हैं.