Son of Sardaar 2 Song Pehla Tu: अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की जोड़ी वाली फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का नया गाना 'पहला तू' रिलीज हो चुका है. यह गाना अपनी अनोखी कोरियोग्राफी की देखते ही नेटिजन्स के बीच सुर्खियां बटोर रहा है. खास तौर पर गाने का हुक स्टेप, जिसमें अजय और मृणाल उंगलियों से नंबर दिखाते हुए डांस करते हैं, ने सोशल मीडिया पर हंसी का तड़का लगा दिया है. आइए जानते हैं इस गाने और इसके मजेदार रिएक्शन्स के बारे में...
अजय देवगन का डांस देख नहीं रुकी लोगों की हंसी
'पहला तू' गाना स्कॉटलैंड की खूबसूरत गलियों में फिल्माया गया है, जहां अजय और मृणाल की केमिस्ट्री रोमांस और मस्ती से भरी नजर आती है. गाने को विशाल मिश्रा ने गाया है, जबकि इसका म्यूजिक और लिरिक्स जानी ने तैयार किए हैं. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है इस गाने के हुक स्टेप की, जिसमें दोनों सितारे हाथ पकड़कर उंगलियों से 1, 2, 3, 4 जैसे नंबर दिखाते हैं. इस अनोखे डांस स्टेप को देखकर नेटिजन्स ने इसे 'ऑस्कर लेवल कोरियोग्राफी' का मजेदार नाम दे दिया.
सोशल मीडिया पर फैंस और यूजर्स के रिएक्शन्स की बाढ़ आ गई है. एक यूजर ने कमेंट किया, 'अजय सर के ये यूनिक स्टेप्स! धूम धाम के बाद अब ये नया अंदाज!' वहीं दूसरे ने लिखा, 'ये डांस तो ऐसा है जैसे अजय भाई ने कहा हो, बस उंगलियां हिलाओ, बाकी सब छोड़ो!' कुछ लोग मृणाल के लिए मजाक में बोले, 'बेचारी मृणाल को इन स्टेप्स के लिए कितना रिहर्सल करना पड़ा होगा!'
25 जुलाई 2025 को रिलीज होगी 'सन ऑफ सरदार 2'
'सन ऑफ सरदार 2' 25 जुलाई 2025 को रिलीज होने वाली है. विजय कुमार अरोड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रवि किशन, संजय मिश्रा, नीति बजवा और चंकी पांडे जैसे सितारे भी हैं. 2012 में रिलीज हुई पहली फिल्म 'सन ऑफ सरदार' ने दर्शकों को खूब हंसाया था और अब इसके सीक्वल से भी ऐसी ही उम्मीदें हैं. 'पहला तू' गाना न सिर्फ अपनी मेलोडी से दिल जीत रहा है, बल्कि अपने मजेदार डांस स्टेप्स से भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.