menu-icon
India Daily

ड्रग्स केस की पूछताछ में गए ओरी फिर चर्चा में, 'लिवर प्रोटेक्शन स्क्वॉड' लेकर पहुंचे ANC ऑफिस, वीडियो वायरल

बुधवार को मुंबई पुलिस के एंटी नारकोटिक्स सेल ने उन्हें घाटकोपर ऑफिस बुलाया था. लेकिन भाई, ओरी तो ओरी हैं. पूछताछ पर जाने का भी अपना अलग स्वैग. वो अकेले नहीं गए, बल्कि अपनी पूरी 'लिवर प्रोटेक्शन स्क्वॉड' लेकर पहुंचे. अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

antima
Edited By: Antima Pal
ड्रग्स केस की पूछताछ में गए ओरी फिर चर्चा में, 'लिवर प्रोटेक्शन स्क्वॉड' लेकर पहुंचे ANC ऑफिस, वीडियो वायरल
Courtesy: x

मुबंई: 'मैं लिवर हूं भाई!'- ये डायलॉग तो आप सबको याद ही होगा ना? बॉलीवुड की पार्टियों का चहेता, इंस्टाग्राम का किंग और सोशल मीडिया का सबसे अजीबोगरीब सेलेब ओरी (ओरहान अवतरामणी) फिर से सुर्खियों में हैं. इस बार वजह थोड़ी सीरियस है – 252 करोड़ रुपये का मेफेड्रोन (MD) ड्रग्स केस. 

बुधवार को मुंबई पुलिस के एंटी नारकोटिक्स सेल (ANC) ने उन्हें घाटकोपर ऑफिस बुलाया था. लेकिन भाई, ओरी तो ओरी हैं. पूछताछ पर जाने का भी अपना अलग स्वैग. वो अकेले नहीं गए, बल्कि अपनी पूरी 'लिवर प्रोटेक्शन स्क्वॉड' लेकर पहुंचे. उनके बॉडीगार्ड्स ने खास हुडी पहनी थी, जिसके आगे लिखा था 'Orry Guard' और पीछे बड़ा-बड़ा – 'LIVER PROTECTION'.

ड्रग्स केस की पूछताछ में गए ओरी फिर चर्चा में

मतलब लिवर की सुरक्षा में तैनात स्पेशल फोर्स!पैपराजी और रिपोर्टर्स का हुजूम लगा था. जैसे ही ओरी अपनी गाड़ी से उतरे, सब कैमरे लेकर टूट पड़े. लेकिन उनके गार्ड्स ने बीच में दीवार बना ली और ओरी आराम से अंदर चले गए. जाते-जाते कैमरे की तरफ मुस्कुराए भी. वीडियो 10 मिनट में वायरल हो गया. 

ट्विटर-इंस्टाग्राम पर मीम्स की बाढ़ आ गई. दरअसल पिछले साल एक इंटरव्यू में जब ओरी से पूछा गया था, 'तुम करते क्या हो? 9 से 5 की जॉब है?' तो उन्होंने बड़े कूल अंदाज में कहा था,'मैं अपने ऊपर काम कर रहा हूं. जिम जा रहा हूं, योगा कर रहा हूं, मसाज ले रहा हूं, सेल्फ रिफ्लेक्शन कर रहा हूं. मैं जी रहा हूं ना… तो मैं लिवर हूं.'

'लिवर प्रोटेक्शन स्क्वॉड' लेकर पहुंचे ANC ऑफिस

तब से 'I am a liver' उनका सिग्नेचर लाइन बन गया. अब उसी को उन्होंने ड्रग्स केस में भी मजेदार तरीके से यूज कर लिया.फैंस के रिएक्शन देखकर हंसी नहीं रुकेगी: 'ड्रग्स केस में भी स्वैग लेवल 1000' 'लिवर प्रोटेक्शन स्क्वॉड  भाई हॉलीवुड मूवी लग रही है', 'ओरी को तो बस पूछताछ के लिए नहीं, मीम मटेरियल देने बुलाया गया होगा.' 'बाकी लोग वकील लेकर जाते हैं, ओरी अपनी लिवर आर्मी लेकर गए.'

फिलहाल पुलिस ने ओरी से कुछ घंटे पूछताछ की और जाने दिया. केस अभी चल रहा है, लेकिन ओरी का अंदाज देखकर लगता है कि चाहे कुछ भी हो जाए, वो अपना 'लिविंग' मोड कभी ऑफ नहीं करते.