मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस इंडिया सेलिना जेटली इस समय अपनी शादीशुदा जिंदगी के सबसे बुरे दौर से गुजर रही हैं. सेलिना ने अपने पति, ऑस्ट्रियन बिजनेसमैन पीटर हाग के खिलाफ मुंबई फैमिली कोर्ट में एक चौंकाने वाली अर्जी दी है. इस अर्जी में सेलिना ने अपने पति पर मेंटल और फिजिकल टॉर्चर के गंभीर आरोप लगाए हैं, जो दिल दहला देने वाले हैं.
सेलिना ने आरोप लगाया है कि पीटर उन्हें लगातार परेशान कर रहे थे. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पीटर दिल्ली में हुए भयानक निर्भया केस का ज़िक्र करके उन्हें परेशान करते थे. सेलिना के मुताबिक, उनके पति बार-बार कह रहे थे, "अगर तुमने मेरी बात नहीं मानी, तो तुम्हारे साथ भी यही होगा; मैं तुम्हारे प्राइवेट पार्ट में डंडा डाल दूंगा." ये बातें सुनकर सेलिना पूरी तरह से टूट गईं.