Operation Sindoor Song: भारत में इन दिनों ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा हर जुबान पर है. भारतीय सशस्त्र बलों के इस साहसिक ऑपरेशन ने न केवल देश का गौरव बढ़ाया, बल्कि बॉलीवुड, साउथ और भोजपुरी इंडस्ट्री के सितारों को भी प्रेरित किया है. इसी कड़ी में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर पर एक जोशीला गाना बनाकर हर किसी का दिल जीत लिया है. यह गाना सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं.
ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना की उस बहादुरी का प्रतीक है, जिसने पाकिस्तान की नापाक साजिशों को ध्वस्त कर दिया. इस ऑपरेशन में सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर उन्हें नेस्तनाबूद किया. पहलगाम में हुए आतंकी हमले का करारा जवाब देते हुए भारतीय जवानों ने अपनी वीरता का परिचय दिया. इस ऑपरेशन को देशभर में सराहा जा रहा है, और पवन सिंह का यह गाना जवानों के जज्बे को सलाम करता है.
भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर सॉन्ग के जरिए एक बार फिर अपनी गायकी का जादू बिखेरा है. इस गाने को किशोर दुलारुआ ने लिखा और कंपोज किया है, जबकि गौतम यादव ने इसे शानदार म्यूजिकल टच दिया है. गाने का वीडियो आस्था सिंह की मौजूदगी से और आकर्षक बन गया है. बर्दर म्यूजिक स्टूडियो के बैनर तले रिलीज हुआ यह गाना 7 मई को ऑडियो फॉर्मेट में लॉन्च किया गया और अब तक इसे 41 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
पवन सिंह के इस गाने ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. फैंस इसे बार-बार सुन रहे हैं और कमेंट्स के जरिए अपनी प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'पवन भैया, आपने दिल जीत लिया. यह गाना हर भारतीय के जज्बे को बयां करता है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'पवन सिंह की आवाज और ऑपरेशन सिंदूर का जोश एकदम सुपरहिट है.' तीसरे फैन ने टिप्पणी की, 'यह गाना न सिर्फ मनोरंजन करता है, बल्कि हमारे जवानों की बहादुरी को भी सलाम करता है.'
पवन सिंह ने इस गाने के जरिए एक बार फिर साबित कर दिया कि वह भोजपुरी इंडस्ट्री के बेताज बादशाह क्यों हैं. उनकी आवाज में देशभक्ति का जुनून और जवानों के प्रति सम्मान साफ झलकता है. यह गाना न केवल मनोरंजन का साधन है, बल्कि देश के लिए कुछ कर गुजरने की प्रेरणा भी देता है.