menu-icon
India Daily

JEE Advanced 2025: आज जारी नहीं होंगे जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, जानिए कब तक करना होगा इंतजार

जो छात्र इस साल परीक्षा देने की सोच रहे हैं उनके लिए बड़ी अपडेट है. कल आप घर से ही बैठ कर एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस कुछ जरुरी डिटेल की जरुरत पड़ेगी. जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से लगातार भारत और पाकिस्तान के बीच में तनाव का माहौल था. इसका असर कई परीक्षाओं पर भी पड़ा है. देशभर में कई राज्यों में स्कूलों को बंद कर दिया गया.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Admit card for JEE Advanced exam will not be issued today.
Courtesy: Pinterest

JEE Advanced Admit Card: जेईई एडवांस्ड 2025 एडमिट कार्ड अब 12 मई को जारी किया जाएगा. एक बार जारी होने के बाद, उम्मीदवार इन चरणों का पालन करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान,ईट कानपुरकी रिलीज में देरी हुई हैसंयुक्त प्रवेश परीक्षा,जेईई एडवांस्डएडमिट कार्ड पहले 11 मई को जारी होने वाले थे, लेकिन अब यह 12 मई को जारी होंगे. वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार एडमिट कार्ड का ऐलान कल यानि 12 मई को 10 बजे किया जाएगा. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद आप डाउनलोड कर पाएंगे. 

जो छात्र इस साल परीक्षा देने की सोच रहे हैं उनके लिए बड़ी अपडेट है. कल आप घर से ही बैठ कर एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस कुछ जरुरी डिटेल की जरुरत पड़ेगी. जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से लगातार भारत और पाकिस्तान के बीच में तनाव का माहौल था. इसका असर कई परीक्षाओं पर भी पड़ा है. देशभर में कई राज्यों में स्कूलों को बंद कर दिया गया. 

JEE Advanced 2025: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का प्रोसेस

  1. सबसे पहले आपको विभाग के आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाना होगा. 

  2. अगल चरण में जेईई एडवांस्ड 2025 लॉगिन पेज पर जाना होगा. 
  3. एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए लिंक खोज लें.
  4. अपना मोबाइल नंबर, जन्मतिथि और जेईई एडवांस्ड पंजीकरण संख्या प्रदान करें
  5. जेईई एडवांस एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें
  6. अपना जेईई एडवांस्ड परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट करें

जेईई एडवांस्ड 2025: परीक्षा समय

आईआईटी कानपुर के द्वारा 18 मई 2025 को जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. 

  • पेपर 1: सुबह 09:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
  • पेपर 2: दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक

एक उम्मीदवार लगातार दो वर्षों में अधिकतम दो बार JEE (एडवांस्ड) परीक्षा दे सकता है. अधिक जानकारी के लिए आपको विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.