मुंबई: ओडिया फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. मशहूर संगीतकार अभिजीत मजूमदार का रविवार को 54 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने भुवनेश्वर के एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली. बताया गया है कि वह लंबे समय से कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे और बीते कुछ दिनों से उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई थी. अभिजीत मजूमदार को इलाज के लिए एम्स भुवनेश्वर में भर्ती कराया गया था.
डॉक्टरों के अनुसार वह हाइपरटेंशन हाइपोथायरायडिज्म और क्रोनिक लिवर डिजीज जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे. शनिवार रात उनकी तबीयत अचानक ज्यादा बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया. तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका.
अभिजीत मजूमदार के परिवार में उनकी पत्नी रंजीता मजूमदार और एक बेटा है. उनके निधन की खबर सामने आते ही परिवार और करीबी लोगों में शोक की लहर दौड़ गई. ओडिया फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार और संगीत जगत से जुड़े लोग अस्पताल और उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.
अभिजीत मजूमदार ने अपने करियर की शुरुआत साल 1991 में संबलपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री से की थी. शुरुआती दौर में ही उनके संगीत को लोगों ने पसंद करना शुरू कर दिया था. वर्ष 2000 के बाद उन्होंने ओडिया फिल्म इंडस्ट्री यानी ओलिवुड में सक्रिय रूप से काम करना शुरू किया और जल्दी ही अपनी अलग पहचान बना ली.
अपने लंबे करियर में अभिजीत मजूमदार ने ओडिया फिल्मों एल्बमों और संबलपुरी इंडस्ट्री के लिए सात सौ से ज्यादा गाने कंपोज किए. उनके गानों में लोक संगीत और आधुनिक धुनों का खूबसूरत मेल देखने को मिलता था. यही वजह थी कि उनके गीत हर वर्ग के दर्शकों को पसंद आते थे.
अभिजीत मजूमदार के करियर में कई सुपरहिट और यादगार फिल्में शामिल रहीं. लव स्टोरी सिस्टर श्रीदेवी गोलमाल लव मिस्टर मजनू श्रीमान सूरदास और सुंदरगढ़ रा सलमान खान जैसी फिल्मों के संगीत ने उन्हें खास पहचान दिलाई. उनके गाने आज भी ओडिया दर्शकों की जुबान पर रहते हैं.