Neha Kakkar: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ एक बार फिर अपने फैशन चॉइस को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं. 7 जुलाई 2025 को बेंगलुरु के न्यू होराइजन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में परफॉर्म करने वाली नेहा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टेज शो की रिहर्सल और परफॉर्मेंस की तस्वीरें शेयर कीं, जो अब वायरल हो गई हैं. लेकिन इस बार उनकी परफॉर्मेंस से ज्यादा चर्चा उनके बोल्ड और अनोखे आउटफिट की हो रही है.
तस्वीरों में नेहा सफेद रंग का फुल-स्लीव फिटेड क्रॉप टॉप पहने नजर आ रही हैं, जिसके ऊपर उन्होंने नीले रंग की ब्रालेट-स्टाइल टॉप लेयर की है. इस लुक को उन्होंने लो-वेस्ट ग्रे बैगी स्वेटपैंट्स और नीले ट्रैक शॉर्ट्स के साथ स्टाइल किया, जिसमें शॉर्ट्स का कमरबंद बाहर दिख रहा है. यह स्पोर्टी और स्ट्रीटवियर वाइब वाला लुक था, जो नेहा के लिए एक बड़ा फैशन स्टेटमेंट था. हालांकि, यह स्टाइल सोशल मीडिया यूजर्स को रास नहीं आया, और उन्होंने नेहा को उनके ‘बकवास ड्रेसिंग सेंस’ के लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया.
नेहा की तस्वीरें रेडिट और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो गईं, और नेटिजन्स ने उनके आउटफिट पर तरह-तरह की टिप्पणियां कीं. एक यूजर ने मजाक उड़ाते हुए लिखा, 'आह, वह सुपरमैन से प्रेरित हैं, जो चड्डी बाहर पहनता है, ये ब्रा बाहर पहन रही हैं.' दूसरे ने तंज कसते हुए कहा, 'वह जस्टिन बीबर को सस्ती कॉपी लग रही हैं.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'क्या उसने कभी ऐसा कुछ किया है जो समझ में आए?'
कुछ ने तो नेहा की तुलना मल्लिका शेरावत से करते हुए कमेंट किया, 'मल्लिका शेरावत ने एक फिल्म में ऐसा किया था, वह इसे बखूबी निभा सकती थीं. यह बच्ची मम्मी के कपड़े पहनकर नाटक कर रही है.' एक ट्रोल ने तो हद पार करते हुए कहा, 'तो चपरी का फीमेल वर्जन ऐसा दिखता है.' एक यूजर ने मजाक में लिखा, 'वह अपने शो के लिए लेट हो रही थी, इसलिए जो मिला, उसी क्रम में पहन लिया.'सबसे तीखा कमेंट था, 'सुपरमैन अब पैंट पर अंडरवियर पहनता है, और सुपर लेडी टॉप पर ब्रा. कॉलेज शो के लिए ऐसा लुक? आने वाली पीढ़ियों के लिए शानदार उदाहरण. बहुत बड़ी निराशा.'
What in the world is this outfit? In frame: Neha Kakkar
byu/nallugutku inBollyBlindsNGossip
यह पहली बार नहीं है जब नेहा अपने फैशन सेंस के लिए ट्रोल हुई हैं. 2021 में भी वह पर्पल ब्रालेट ड्रेस में नजर आई थीं, जिसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर खूब आलोचना झेलनी पड़ी थी. कुछ यूजर्स ने तब उन्हें ‘उर्फी जावेद की बड़ी बहन’ तक कह दिया था. उस समय भी उनकी तस्वीरें वायरल हुई थीं, और ट्रोल्स ने उनके बोल्ड लुक को निशाना बनाया था.