Neetu Kapoor Birthday: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नीतू कपूर आज, 8 जुलाई 2025 को अपना 67वां जन्मदिन मना रही हैं. अपने शानदार अभिनय करियर के लिए जानी जाने वाली नीतू ने चक्रव्यूह, काला पत्थर, और दो दूनी चार जैसी फिल्मों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. वह बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर की मां होने के साथ-साथ अपनी बेबाकी और हाजिरजवाबी के लिए भी मशहूर हैं. नीतू का एक ऐसा ही मजेदार किस्सा तब सामने आया जब उन्होंने द कपिल शर्मा शो में कपूर खानदान को ‘नकली रुबाब’ के लिए लताड़ लगाई.
द कपिल शर्मा शो में अपनी बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी के साथ पहुंचीं नीतू ने कपूर परिवार के बारे में एक मजेदार टिप्पणी की, जिसने सभी को हंसा दिया. उन्होंने कहा, 'कपूरों का एक नकली अहंकार नहीं है, कपूर अहंकार...ऊपर से रुबाब, अंदर से लल्लू है.' यानी, कपूर बाहर से भले ही गर्व और रौब दिखाते हों, लेकिन अंदर से वे बेहद सादा और मासूम हैं. इस टिप्पणी पर दर्शक और रिद्धिमा हैरान रह गए, जबकि होस्ट कपिल शर्मा और जज अर्चना पूरन सिंह ठहाके मारकर हंस पड़े.
इस मजेदार वाकये को बाद में कपिल शर्मा ने करिश्मा कपूर को दिखाया, जब वह अपने पिता रणधीर कपूर के साथ शो में आई थीं. करिश्मा ने इस पर अपना दिलचस्प रिएक्शन दिया. उन्होंने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि कपूर का मतलब बाहर से मजबूत, अंदर से बहुत संवेदनशील है. हम इतने ईमानदार और संवेदनशील हैं. क्या आपने कभी सुना कि हमारे परिवार में कोई लड़ाई हुई हो? कभी नहीं, हर कोई एकजुट है, टचवुड.' करिश्मा ने आगे कहा, 'हर कोई अपनी जिंदगी, अपने काम और परिवार में व्यस्त है, लेकिन जरूरत पड़ने पर हम सभी एक साथ खड़े होते हैं.'
नीतू कपूर ने अपने करियर में कई यादगार फिल्में दी हैं, जिनमें खेल खेल में, अमर अकबर एंथनी, और जग्गा जासूस जैसी फिल्में शामिल हैं. उनकी सादगी और बेबाक अंदाज ने उन्हें दर्शकों के दिलों में खास जगह दी है. रणबीर कपूर के साथ दो दूनी चार और बरफी में उनकी जोड़ी को भी खूब सराहा गया.
नीतू कपूर के इस खास दिन पर उनके फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. उनकी बेबाकी, हास्य, और अभिनय की विरासत उन्हें बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस बनाती है.