menu-icon
India Daily

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में स्मृति ईरानी की धमाकेदार वापसी, प्रोमो में रिलीज डेट का ऐलान

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Promo: क्योंकि सास भी कभी बहू थी, अपने दूसरे सीजन के साथ छोटे पर्दे पर वापसी करने को तैयार है. एकता कपूर के इस पॉपुलर शो ने 25 साल पहले दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई थी, और अब इसका नया प्रोमो दर्शकों के उत्साह को और बढ़ा रहा है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Promo
Courtesy: Social Media

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Promo: भारतीय टेलीविजन की सबसे पॉपुलर कहानियों में से एक, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, अपने दूसरे सीजन के साथ छोटे पर्दे पर वापसी करने को तैयार है. एकता कपूर के इस पॉपुलर शो ने 25 साल पहले दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई थी, और अब इसका नया प्रोमो दर्शकों के उत्साह को और बढ़ा रहा है. स्मृति ईरानी की तुलसी विरानी की वापसी के साथ यह शो एक बार फिर हर घर का हिस्सा बनने को तैयार है.

स्टार प्लस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 का पहला प्रोमो शेयर किया, जिसने फैंस को उत्साहित कर दिया. प्रोमो में एक परिवार खाने की मेज पर बैठकर तुलसी विरानी की वापसी पर चर्चा करता नजर आता है. इसके बाद स्मृति ईरानी पारंपरिक लुक में तुलसी के पौधे की पूजा करती दिखती हैं. 

प्रोमो में तुलसी की झलक

मेज पर बैठकर तुलसी भावुक अंदाज में कहती हैं, 'मैं जरूर आऊंगी क्योंकि हमारा 25 साल का रिश्ता है. तुमसे फिर मिलने का समय आ गया है.' प्रोमो के कैप्शन में लिखा गया, '25 साल बाद तुलसी विरानी लौट रही हैं, एक नई कहानी के साथ! देखिए क्योंकि सास भी कभी बहू थी, 29 जुलाई से रात 10:30 बजे, सिर्फ स्टार प्लस पर और कभी भी जियो हॉटस्टार पर.'

स्मृति ईरानी, जो तुलसी विरानी के किरदार से घर-घर में मशहूर हुईं, ने इस शो में वापसी को लेकर अपनी भावनाएं साझा कीं. अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी में वापसी करना मेरे लिए सिर्फ एक किरदार में लौटना नहीं, बल्कि उस कहानी की ओर वापस जाना है जिसने भारतीय टेलीविजन को नया आयाम दिया और मेरी जिंदगी को नया रूप दिया. इस शो ने मुझे व्यावसायिक सफलता से कहीं ज्यादा दिया; इसने मुझे लाखों परिवारों से जोड़ा और एक पीढ़ी की भावनाओं का हिस्सा बनाया.'

कब और कहां देख पाएंगे शो?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में कहानी को नए दौर के हिसाब से पेश किया जाएगा. स्मृति ईरानी इस बार ‘बा’ का किरदार निभाएंगी, जिसे पहले सीजन में सुधा शिवपुरी ने बखूबी निभाया था. वहीं, नई लीड ‘परी’ का किरदार शगुन शर्मा निभाएंगी, जो विरानी परिवार की कहानी को आगे ले जाएंगी.

यह शो 29 जुलाई 2025 से रात 10:30 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित होगा. इसके अलावा, दर्शक इसे कभी भी जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम कर सकेंगे.  फैंस के बीच इस शो को लेकर उत्साह चरम पर है, और यह देखना रोमांचक होगा कि क्या यह नया सीजन अपने पुराने गौरव को दोहरा पाएगा.