menu-icon
India Daily

Gold Silver Price Today: धनतेरस के बाद बाजार में फिर बूम, सोना-चांदी दोनों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, जानें आज के ताजा रेट

Gold Silver Price Today: दिवाली के बाद भी सोने और चांदी की कीमतों में तेजी का दौर जारी है. सोमवार सुबह 20 अक्टूबर 2025 को 24 कैरेट सोना 1,29,584 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,69,230 रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. हालांकि, धनतेरस पर कुछ गिरावट देखने को मिली थी.

babli
Edited By: Babli Rautela
Gold Silver Price Today: धनतेरस के बाद बाजार में फिर बूम, सोना-चांदी दोनों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, जानें आज के ताजा रेट
Courtesy: Social Media

Gold Silver Price Today: भारत में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उछाल देखा जा रहा है. त्योहारों के इस मौसम में दोनों धातुएं निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक सोमवार सुबह यानी 20 अक्टूबर 2025 तक 24 कैरेट सोने की कीमत 1,29,584 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच चुकी है, जबकि चांदी 1,69,230 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बिक रही है.

आईबीजेए द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अलग-अलग शुद्धता के सोने के आज के रेट इस प्रकार हैं:

  • 24 कैरेट सोना – 1,29,584 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • 23 कैरेट सोना – 1,29,065 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • 22 कैरेट सोना – 1,18,699 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • 18 कैरेट सोना – 97,188 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • ग्राम14 कैरेट सोना – 75,807 रुपये प्रति 10

चांदी 999 – 1,69,230 रुपये प्रति किलोग्राम

पिछले दिन की कीमतों में दिखी गिरावट

दिवाली के शुभ अवसर पर देशभर में आभूषण की दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ी थी, लेकिन धनतेरस के दिन सोने के दामों में गिरावट देखने को मिली. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार दिल्ली में शनिवार को 24 कैरेट सोने की कीमत रिकॉर्ड स्तर से घटकर 1,32,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई. यह शुक्रवार की तुलना में करीब 2,400 रुपये कम थी.

दिल्ली में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले 23 कैरेट सोने की कीमत भी 2,400 रुपये गिरकर 1,31,800 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. वहीं शुक्रवार को यह 1,34,200 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई थी.

एक साल में कितनी बदली सोने की कीमत

पिछले साल 29 अक्टूबर 2024 को धनतेरस के अवसर पर 24 कैरेट सोने की कीमत 81,400 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. इस साल यह बढ़कर 1,32,400 रुपये हो गई है. यानी एक साल में सोने की कीमत में 51,000 रुपये यानी 62.65 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई.

वहीं, चांदी की कीमत पिछले धनतेरस के मुकाबले 70,300 रुपये या 70.51 प्रतिशत बढ़ी है. 2024 में चांदी 99,700 रुपये प्रति किलोग्राम थी, जो अब बढ़कर 1,70,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई.

चांदी की मांग ने सोने को पछाड़ा

धनतेरस 2025 पर उपभोक्ताओं की सबसे ज्यादा दिलचस्पी चांदी के सिक्कों और पूजा सामग्री में रही. ज्वेलरी कारोबारियों के अनुसार इस साल चांदी की मांग में 35 से 40 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है, जबकि कुल बिक्री मूल्य लगभग दोगुना दर्ज किया गया.

वहीं, सोने की बिक्री में मात्रा के लिहाज से करीब 15 प्रतिशत की गिरावट आई है. हालांकि, मूल्य वृद्धि की वजह से कुल कारोबार में कमी नहीं दिखी.