'पैसा फेंको तमाशा देखो...', धर्मेंद्र के साथ टीवी शो में आने को लेकर किया हैरान करने वाला खुलासा
दिग्गज अभिनेत्री मुमताज ने खुलासा किया है कि उन्होंने इंडियन आइडल सीजन 13 में धर्मेंद्र के साथ आने के लिए 20 लाख रुपये चार्ज किए थे. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह अपनी कीमत से कभी समझौता नहीं करतीं.
मुंबई: बॉलीवुड की एवरग्रीन अदाकारा मुमताज एक बार फिर सुर्खियों में हैं. साल 2023 में उन्होंने म्यूजिक रियलिटी शो Indian Idol सीजन 13 में खास अपीयरेंस दी थी. इस शो में वह अपने पुराने को स्टार धर्मेंद्र के साथ नजर आई थीं. अब उन्होंने इस अपीयरेंस को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
एक हालिया इंटरव्यू में मुमताज ने बताया कि टीवी पर उनका यह पहला और अब तक का इकलौता अपीयरेंस था. उन्होंने साफ कहा कि इस शो के लिए उन्होंने करीब 18 से 20 लाख रुपये चार्ज किए थे. मुमताज ने बताया कि आज भी उन्हें टीवी शोज से ऑफर आते रहते हैं, लेकिन वह अपनी तय कीमत से कम पर काम नहीं करतीं.
पैसा फेंको तमाशा देखो
विकी लालवानी के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान मुमताज ने कहा कि जब मेकर्स ने उन्हें बताया कि लोग 3 से 4 लाख रुपये में शो कर लेते हैं, तो उन्होंने साफ जवाब दिया कि वह दूसरों की कीमत तय नहीं कर सकतीं. यह उनकी वैल्यू है और वही चार्ज करेंगी. उन्होंने कहा कि अगर पैसे नहीं दे सकते तो वह शो नहीं करेंगी. इसी बात को उन्होंने अपने अंदाज में कहा पैसा फेंको तमाशा देखो.
मुमताज ने यह भी बताया कि उन्होंने अपने पूरे जीवन में सिर्फ एक ही टीवी शो किया है और वह इंडियन आइडल था. इसके बाद उन्हें सौ से ज्यादा बार संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने हर बार मना कर दिया. उनका कहना है कि वह टेलीविजन पर बार बार दिखकर अपनी वैल्यू कम नहीं करना चाहतीं.
सीता और गीता छोड़ने पर भी बोलीं
इंटरव्यू में मुमताज से फिल्म सिता और गिता को ठुकराने को लेकर भी सवाल किया गया. इस पर उन्होंने कहा कि सिर्फ फीस ही वजह नहीं थी, लेकिन वह एक बड़ा कारण जरूर थी. उन्होंने बताया कि निर्माता रमेश सिप्पी को लगता था कि वह कम पैसों में फिल्म कर लेंगी, लेकिन उन्होंने अपनी कीमत से समझौता नहीं किया.
मुमताज ने साफ कहा कि उन्हें इस बात का कोई अफसोस नहीं है. उन्होंने माना कि फिल्म का विषय उन्हें पसंद था, लेकिन वह अपनी वैल्यू गिराना नहीं चाहती थीं. बाद में यह फिल्म हेला मालिनी ने की और सुपरहिट साबित हुई. मुमताज का कहना है कि उस दौर में उनके पास पहले से ही कई बड़ी फिल्में थीं.
सत्तर के दशक की सबसे महंगी एक्ट्रेस
मुमताज 1970 के दशक की शुरुआत में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में शामिल थीं. उन्होंने Do Raaste, Bandhan, Khilona और लोफर जैसी सुपरहिट फिल्मों से खुद को टॉप लीडिंग लेडी के तौर पर स्थापित किया.
मुमताज और धर्मेंद्र की जोड़ी को दर्शकों ने खूब प्यार दिया. दोनों ने काजल आदमी और इंसान मेरे हमदम मेरे दोस्त और झील के उस पार जैसी फिल्मों में साथ काम किया. 1973 और 1974 में आई उनकी फिल्मों ने उन्हें हिंदी सिनेमा की सबसे यादगार जोड़ियों में शामिल कर दिया.