मुंबई: म्यूजिक और पॉप कल्चर की दुनिया में एक ऐतिहासिक अध्याय का अंत हो गया है. मशहूर म्यूजिक चैनल MTV ने आखिरकार अपने दर्शकों को अलविदा कह दिया. बुधवार 31 दिसंबर 2025 को चैनल का प्रसारण आधिकारिक रूप से बंद हो गया. चार दशकों से ज्यादा समय तक MTV ने युवाओं की सोच, फैशन, म्यूजिक और पॉप कल्चर को नई पहचान दी.
MTV के बंद होने की खबर से दुनियाभर के म्यूजिक लवर्स भावुक हो गए. सोशल मीडिया पर लोग अपने पुराने दिनों को याद करते नजर आए, जब म्यूजिक वीडियो देखना रोजमर्रा की आदत हुआ करती थी.
MTV की शुरुआत साल 1981 में अमेरिका में एक म्यूजिक वीडियो नेटवर्क के तौर पर हुई थी. उस दौर में यह एक क्रांतिकारी कदम माना गया, क्योंकि पहली बार टेलीविजन पर चौबीसों घंटे म्यूजिक वीडियो दिखाए जाने लगे. धीरे धीरे यह चैनल सिर्फ म्यूजिक तक सीमित नहीं रहा, बल्कि रियलिटी शोज, यूथ कल्चर और एंटरटेनमेंट प्रोग्रामिंग का बड़ा मंच बन गया. MTV ने कई इंटरनेशनल आर्टिस्ट्स को पहचान दिलाई और म्यूजिक को विजुअल फॉर्म में पेश करने का चलन शुरू किया, जिसने पूरी इंडस्ट्री की दिशा बदल दी.
After 44 years, MTV is officially ending the last of its 24-hour music channels on a global scale.
According to reports, the five channels slated for closure are MTV Music, MTV 80s, MTV 90s, Club MTV, and MTV Live. All five channels will close by December 31, 2025. pic.twitter.com/FGoXeJDf30— World of Statistics (@stats_feed) December 31, 2025Also Read
यह साफ कर देना जरूरी है कि सभी MTV चैनल बंद नहीं हुए हैं. कुछ चैनल अभी भी ऑन एयर रहेंगे. अमेरिका में MTV और MTV Classic जैसे चैनल नए साल में भी दर्शकों का मनोरंजन करते रहेंगे.
हालांकि यूनाइटेड किंगडम और कई अन्य देशों में MTV के म्यूजिक ओनली चैनल पूरी तरह बंद कर दिए गए हैं. इसमें MTV Music, MTV 80s, MTV 90s, Club MTV और MTV Live जैसे चैनल शामिल हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया, पोलैंड, फ्रांस, ब्राज़ील समेत कई देशों में भी MTV के म्यूजिक चैनलों का प्रसारण रोक दिया गया है.
MTV Music चैनल ने अपने आखिरी प्रसारण में एक बेहद खास और प्रतीकात्मक गाने के साथ दर्शकों को विदाई दी. चैनल पर आखिरी बार जो गाना बजाया गया, वह था Video Killed The Radio Star. इस गाने का चुनाव अपने आप में बेहद खास था, क्योंकि यही वह गाना था जिससे MTV की पहचान शुरू हुई थी.
जब यह गाना आखिरी बार ऑन एयर हुआ, तो लाखों दर्शकों के लिए यह पल भावुक हो गया. सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे म्यूजिक इतिहास का सबसे इमोशनल गुडबाय बताया.