menu-icon
India Daily

टॉम क्रूज की 4825 करोड़ी फिल्म अब OTT पर मचाएगी धमाल, जानें कब और कहां देख सकेंगे 'मिशन इम्पॉसिबल 8'?

टॉम क्रूज की फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग' ने सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी पर धूम मचाने की तैयारी कर ली है. यह फिल्म जिसने बॉक्स ऑफिस पर 4825 करोड़ रुपये की कमाई की, भारत में 17 मई 2025 को रिलीज हुई थी और पहले दिन 17.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर 2025 की सबसे बड़ी हॉलीवुड ओपनिंग बन गई.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Mission Impossible 8 OTT
Courtesy: social media

Mission Impossible 8 OTT: टॉम क्रूज की फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग' ने सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी पर धूम मचाने की तैयारी कर ली है. यह फिल्म जिसने बॉक्स ऑफिस पर 4825 करोड़ रुपये की कमाई की, भारत में 17 मई 2025 को रिलीज हुई थी और पहले दिन 17.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर 2025 की सबसे बड़ी हॉलीवुड ओपनिंग बन गई. अब फैंस इस एक्शन से भरपूर फिल्म को घर बैठे देखने के लिए एक्साइटेड हैं. आइए जानते हैं कि इसे कब और कहां देख सकते हैं.

टॉम क्रूज की 4825 करोड़ी फिल्म अब OTT पर मचाएगी धमाल

'मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग' में टॉम क्रूज ने एक बार फिर इथन हंट का किरदार निभाया है, जो एक खतरनाक एआई प्रोग्राम 'द एन्टिटी' को रोकने की कोशिश करता है. फिल्म में हैली एटवेल, विंग रेम्स, साइमन पेग और एंजेला बैसेट जैसे सितारे भी हैं. क्रिस्टोफर मैकक्वेरी के निर्देशन में बनी यह फिल्म अपने हैरतअंगेज स्टंट्स और रोमांचक कहानी के लिए खूब तारीफ बटोर रही है. एक्स हैंडल पर मिशन: इम्पॉसिबल के आधिकारिक पेज पर इसकी डिजिटल रिलीज की तारीख रिवील करते हुए लिखा गया, "दुनिया भर में, आपने इसे देखा. अब 19 अगस्त को डिजिटल पर 'मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग' को देखें.'

भारत में अब तक 106 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई

फिल्म ने भारत में अब तक 106 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है और ग्लोबली 350 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है. टॉम क्रूज के फैंस इस फिल्म को 'मिशन इम्पॉसिबल' सीरीज का शानदार एंड मान रहे हैं. अगर आप भी इथन हंट के आखिरी मिशन का रोमांच घर पर अनुभव करना चाहते हैं, तो ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अपडेट्स के लिए नजर बनाए रखें.