menu-icon
India Daily

'ऑपरेशन सिंदूर' पर बॉलीवुड की चुप्पी पर भड़कीं स्मृति ईरानी, जानें किस-किसको को लिया लपेटे में?

स्मृति ईरानी, जो अपने दमदार अभिनय और राजनीतिक करियर के लिए जानी जाती हैं, एक बार फिर सुर्खियों में हैं. वह जल्द ही अपने आइकॉनिक टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के रीमेक के साथ छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं. यह शो 29 जुलाई 2025 से शुरू होगा और फैंस उनकी वापसी को लेकर एक्साइटेड हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Smriti Irani On Operation Sindoor
Courtesy: social media

Smriti Irani On Operation Sindoor: स्मृति ईरानी, जो अपने दमदार अभिनय और राजनीतिक करियर के लिए जानी जाती हैं, एक बार फिर सुर्खियों में हैं. वह जल्द ही अपने आइकॉनिक टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के रीमेक के साथ छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं. यह शो 29 जुलाई 2025 से शुरू होगा और फैंस उनकी वापसी को लेकर एक्साइटेड हैं. लेकिन इसके साथ ही स्मृति ने हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बॉलीवुड की चुप्पी पर तीखा हमला बोला है, जिसने सबका ध्यान खींचा है.

'ऑपरेशन सिंदूर' पर बॉलीवुड की चुप्पी पर भड़कीं स्मृति ईरानी

ऑपरेशन सिंदूर, जो 7 मई 2025 को शुरू हुआ, भारत की सेना द्वारा पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर की गई सटीक कार्रवाई थी. यह ऑपरेशन पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का जवाब था, जिसमें 26 लोग मारे गए थे. इस दौरान बॉलीवुड के कई बड़े सितारों की चुप्पी पर सवाल उठे. इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में स्मृति ने कहा, 'देश का सेना के प्रति समर्थन सितारों के बयानों से नहीं नापा जाना चाहिए. अगर कोई देश के साथ नहीं है और उनकी चुप्पी आपको ठेस पहुंचाती है, तो उनकी फिल्में न देखें.'

'किसी अभिनेता की चुप्पी मायने नहीं रखती'

स्मृति ने जोर देकर कहा कि आम नागरिक और संसद हमेशा सेना के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा, "जब तक आम लोग और संसद सेना के साथ हैं, तब तक किसी अभिनेता की चुप्पी मायने नहीं रखती. देश 'भारत माता की जय' के लिए सितारों के बयान का इंतजार नहीं करता." स्मृति ने यह भी बताया कि कुछ राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े तथ्य गोपनीय रहते हैं, जो केवल नेतृत्व तक सीमित होते हैं.