menu-icon
India Daily

Mika Singh Statement: इस बॉलीवुड सुपरस्टार के बारे में मीका सिंह ने दिया चौंकाने वाला बयान, बोले- 'वो एक्ट्रेस कभी क्रेडिट नहीं देती'

बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह ने सभी को चौंका दिया जब उन्होंने लोगों को याद दिलाया कि यह सुपरस्टार पहली बार इस स्टार के म्यूजिक वीडियो में ऑनस्क्रीन दिखाई दिया था. मीका ने कहा कि अभिनेत्री अपने म्यूजिक वीडियो को क्रेडिट नहीं देती है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Mika Singh Statement:
Courtesy: social media

Mika Singh Statement: बॉलीवुड के मशहूर गायक मीका सिंह ने हाल ही में एक महिला सुपरस्टार के बारे में अपने बयान से सभी को चौंका दिया. क्या आप बता सकते हैं कि वह किसकी बात कर रहे थे? हाल ही में एक इंटरव्यू में मीका ने दर्शकों को नाम है तेरा म्यूजिक वीडियो में दीपिका पादुकोण की मौजूदगी की याद दिलाई. उन्होंने कहा कि दीपिका हिमेश रेशमिया को उन्हें लॉन्च करने का श्रेय नहीं देती हैं.

इस बॉलीवुड सुपरस्टार के बारे में मीका सिंह ने दिया चौंकाने वाला बयान

जी हां आपने सही पढ़ा दीपिका ने शाहरुख खान के साथ फराह खान की 'ओम शांति ओम' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. कुछ ही समय में वह सुपरस्टार बन गईं और अब इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं. मीका ने एक पॉडकास्ट पर कहा दीपिका इसे स्वीकार करना पसंद नहीं करती हैं, लेकिन उन्हें ऐसा करना चाहिए. इंडस्ट्री में आगे बढ़ने के तरीके के बारे में और भी नए लोग उनसे सीखेंगे.

'वो एक्ट्रेस कभी क्रेडिट नहीं देती'

इससे पहले पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू में हिमेश रेशमिया से दीपिका पादुकोण को लॉन्च करने के बारे में पूछा गया था और उन्होंने कहा था हमने कई अन्य लड़कियों को लॉन्च किया, लेकिन वे दीपिका पादुकोण नहीं बन पाईं. इसलिए पूरा श्रेय उन्हें जाता है. उन्होंने नाम है तेरा के म्यूजिक वीडियो में अभिनय किया और वह पहले दिन से ही स्टार थीं. वह शानदार थीं. उनकी लगन, कड़ी मेहनत और स्क्रीन पर मौजूदगी उस समय भी अच्छी थी.

इंडियन आइडल में दिखाई दी थीं दीपिका

दीपिका सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल में दिखाई दी थीं, जहां हिमेश रेशमिया जज थे और उन्होंने नाम है तेरा म्यूजिक वीडियो में अपनी उपस्थिति के बारे में दिल खोलकर बात की. उन्होंने शूटिंग और कैमरे का सामना करना सिखाने का श्रेय भी उन्हें दिया. उन्होंने कहा जब मुझे म्यूजिक वीडियो के लिए चुना गया था, तब मुझे शूटिंग के बारे में कुछ भी नहीं पता था. मैं कभी फिल्म सेट पर नहीं गई या यह नहीं जानती थी कि म्यूजिक वीडियो कैसे शूट किए जाते हैं. आज मैं जो कुछ भी कर रही हूं, मैंने उसे म्यूज़िक वीडियो की शूटिंग के दौरान सीखा है. मुझे यह अवसर देने के लिए आपका धन्यवाद सर. आपने मुझ पर तब भरोसा किया, जब किसी और ने नहीं किया.'

'किंग' में दिखेगी दीपिका पादुकोण

काम की बात करें तो दीपिका को आखिरी बार कल्कि 2898 ई. और सिंघम अगेन में देखा गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका शाहरुख खान, सुहाना खान, अभिषेक बच्चन और अभय वर्मा के साथ किंग का हिस्सा हो सकती हैं.