जब इस एक्ट्रेस ने ऋषि कपूर को जड़े थे 8 तमाचे, हैरान कर देगी वजह


Antima Pal
05 May 2025

दिलचस्प है किस्सा

    आज हम दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर से जुड़े एक दिलचस्प किस्से के बारे में बताएंगे.

एक्ट्रेस ने जड़े थे 8 थप्पड़

    जब फिल्म के सेट पर एक एक्ट्रेस ने ऋषि कपूर को 8 थप्पड़ जड़ दिए थे.

फिल्म 'प्रेम रोग' का है किस्सा

    यह किस्सा साल 1982 की फिल्म प्रेम रोग का है.

ऋषि कपूर और पद्मामिनी की दिखी थी जोड़ी

    इस फिल्म में ऋषि कपूर और पद्मामिनी कोल्हपुरे की जोड़ी देखने को मिली थी.

फिल्म ने की थी खूब कमाई

    फिल्म 'प्रेम रोग' ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई की थी.

सेट पर हुआ था हैरान कर देने वाला किस्सा

    लेकिन बहुत कम लोग जानते है कि इस फिल्म के सेट पर एक हैरान कर देने वाला किस्सा हुआ था.

एक्ट्रेस को मारना था थप्पड़

    फिल्म के एक सन में पद्ममिनी कोल्हापुरे को ऋषि कपूर के थप्पड़ मारना था.

जब थप्पड़ मारने से हिचकिचा रही थी एक्ट्रेस

    सीन के दौरान पद्ममिनी कोल्हापुरे ऋषि कपूर को तमाचा मारने से हिचकिचा रही थी.

फिर जड़े थे लगातार 8 थप्पड़

    लेकिन मेकर्स चाहते थे कि एक्ट्रेस इस सीन को बिल्कुल ऐसे करें ताकि यह सीन एकदम रियल लगे, इसके बाद ऋषि कपूर को पद्मिनी ने एक के बाद एक आठ तमाचे जड़े थे.

More Stories