साल 2025 में रिलीज होने जा रही बहुप्रतीक्षित फिल्म बॉर्डर 2 से जुड़ी एक नई और दिलचस्प जानकारी सामने आई है. इस फिल्म में दर्शकों को एक नई एक्ट्रेस की झलक देखने को मिलेगी. मेकर्स ने इस बार एक फ्रेश चेहरे को मौका देते हुए मेधा राणा को फिल्म में कास्ट किया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस खबर की पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया पर मेधा राणा की तस्वीर साझा की है. माना जा रहा है कि वे फिल्म में वरुण धवन की पत्नी या प्रेमिका का किरदार निभा सकती हैं. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म में रोमांटिक एंगल भी देखने को मिलेगा, जो फिल्म में इमोशनल टच दे सकता है.
मेधा इससे पहले फ्राइडे नाइट प्लान, लंदन फाइल्स और इश्क इन द एयर जैसी परियोजनाओं में नजर आ चुकी हैं. सैन्य पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखने वाली मेधा राणा के लिए यह फिल्म उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट मानी जा रही है. फिल्म में उन्हें एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का मौका मिला है, जो बॉर्डर जैसी प्रतिष्ठित फिल्म के सीक्वल में नई ऊर्जा भर देगा.
मूल रूप से बेंगलुरु की रहने वाली मेधा राणा का पालन-पोषण गुड़गांव में हुआ. उन्होंने महज 16 साल की उम्र में मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी. साल 2014 में मार्केटिंग इंटर्न के रूप में काम करने के बाद 2017 में उन्होंने पढ़ाने का कार्य भी किया, लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट की सीरीज लंदन फाइल्स से उन्हें बड़ा ब्रेक मिला.
इसके अलावा वह अरमान मलिक के पॉपुलर म्यूजिक वीडियो बरसात में नजर आ चुकी हैं और अपने अभिनय के लिए तारीफ भी बटोरी है. मेधा ट्रेसेमे, लेंसकार्ट, कैडबरी जैसे कई ब्रांड्स के विज्ञापन अभियानों का भी हिस्सा रही हैं.
फिल्म बॉर्डर 2 की शूटिंग जोरों पर है और शूटिंग सेट से लगातार तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिससे दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है. हाल ही में अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी की है, जिससे यह संकेत मिल रहा है कि फिल्म अपने तय समय पर रिलीज के लिए तैयार हो रही है.
इस मल्टीस्टारर फिल्म की कास्टिंग भी दर्शकों में खास उत्साह पैदा कर रही है. सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा जैसे कलाकार फिल्म में मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं. 1997 में रिलीज हुई क्लासिक फिल्म बॉर्डर के इस सीक्वल का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं और इसे 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.