Mastiii 4 Teaser: रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब की 'मस्ती' देख हो जाएंगे लोटपोट, 'मस्ती 4' का टीजर धमाकेदार टीजर आउट
बॉलीवुड की सबसे मजेदार और पॉपुलर फ्रेंचाइजी 'मस्ती' एक बार फिर दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार है. 'मस्ती 4' का धमाकेदार टीजर रिलीज हो चुका है और यह फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस बार भी रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी की तिकड़ी अपनी कॉमेडी का जादू बिखेरने के लिए तैयार है.
Mastiii 4 Teaser Out: बॉलीवुड की सबसे मजेदार और पॉपुलर फ्रेंचाइजी 'मस्ती' एक बार फिर दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार है. 'मस्ती 4' का धमाकेदार टीजर रिलीज हो चुका है और यह फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस बार भी रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी की तिकड़ी अपनी कॉमेडी का जादू बिखेरने के लिए तैयार है.
'मस्ती 4' का निर्देशन और लेखन मिलाप मिलन जावेरी ने किया है, जो अपनी मजेदार कहानियों और तीखे डायलॉग्स के लिए जाने जाते हैं. इस फिल्म में रितेश, विवेक और आफताब के साथ-साथ अरशद वारसी, तुषार कपूर, शाद रंधावा और निशांत मलकानी जैसे सितारे भी नजर आएंगे. इसके अलावा, श्रेया शर्मा, एलनाज नौरोजी और रुही सिंह फिल्म में ग्लैमर का तड़का लगाएंगी.
'मस्ती' सीरीज अपनी बिंदास कॉमेडी और मजेदार किरदारों के लिए जानी जाती है. इस बार भी दर्शकों को हंसी, मनोरंजन और नॉन-स्टॉप मस्ती की गारंटी दी जा रही है. टीजर में तिकड़ी की शरारतें और हास्य से भरे पल पहले ही फैंस का उत्साह बढ़ा रहे हैं. फिल्म का निर्माण ए.जे. झुनझुनवाला, शिखा करन अहलूवालिया, इंद्र कुमार, अशोक ठकेरिया, शोभा कपूर और एकता कपूर ने मिलकर किया है. यह एक जी स्टूडियोज रिलीज है, जो दर्शकों को सिनेमाघरों में हंसी का डबल डोज देने का वादा करती है.
रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब की 'मस्ती' देख हो जाएंगे लोटपोट
'मस्ती 4' की कहानी में पुराने दोस्तों की मस्ती, शरारतें और हंसी-मजाक का तड़का होगा, जो दर्शकों को हंसाने के लिए काफी है. फैंस इस तिकड़ी की केमिस्ट्री और नए किरदारों के साथ उनकी मस्ती को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. तो तैयार हो जाइए, क्योंकि 21 नवंबर 2025 को 'मस्ती 4' आपके नजदीकी सिनेमाघरों में हंसी का तूफान लाने वाली है. टीजर ने तो माहौल बना दिया है, अब बस फिल्म की रिलीज का इंतजार है.
और पढ़ें
- Haq Teaser: पति से तंग आकर यामी गौतम लड़ती दिखेंगी 'हक' की लड़ाई, इमरान हाशमी का दिखा दमदार लुक, आउट हुआ 'हक' का धांसू टीजर
- Zubeen Garg Funeral: सिंगर जुबीन गर्ग को अंतिम विदाई देने के लिए उमड़ी भारी भीड़, असम सीएम ने शेयर किया भावुक वीडियो
- Prem Chopra Birthday: हीरो बनने मुंबई आया था एक्टर, लेकिन OG विलेन बनकर बॉलीवुड में मचाया तहलका; कैसै था प्रेम चोपड़ा का फिल्मी सफर?