menu-icon
India Daily

'द फैमिली मैन 3' के बाद कब आएगा चौथा सीजन? मनोज बायपेयी ने खुद किया कन्फर्म

'द फैमिली मैन 3' हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हो गई है. इस सीजन ने धमाल मचा दिया है. अभी फैंस तीसरे सीजन का ही मजा ले रहे थे कि मनोज बाजपेयी ने सीजन 4 को लेकर भी अपडेट दे दिया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
The Family Man Season 4
Courtesy: x

मनोज बाजपेयी की 'द फैमिली मैन' सीजन 3 ने ओटीटी वर्ल्ड में तहलका मचा दिया है. 21 नवंबर 2025 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होते ही ये शो फैंस के बीच छा गया, लेकिन क्रिटिक्स और नेटिजंस से मिली-जुली रिएक्शन मिले. साल की सबसे इंतजार वाली सीरीज में श्रीकांत तिवारी की जंग ने सबको बांध रखा, लेकिन आखिरी एपिसोड का क्लिफहेंगर एंडिंग ने फैंस को परेशान कर दिया. 

अच्छी खबर ये है कि मनोज ने खुद कन्फर्म कर दिया – सीजन 4 आ रहा है और वो भी धमाकेदार एक्शन के साथ. सीजन 3 की कहानी चार साल आगे की है. श्रीकांत (मनोज बाजपेयी) अपनी फैमिली के साथ नॉर्थईस्ट में भाग रहे हैं. अपनी ही एजेंसी से पीछा हो रहा है, ऊपर से नए दुश्मन रुकमा (जयदीप अहलावत) और मीरा (निमरत कौर) का खतरा. 

जल्द आएगा सीजन 4

शादी में तनाव, बच्चों की चिंता और देश की सुरक्षा – श्रीकांत का डबल लाइफ फिर से उलझन में फंस जाता है. सात एपिसोड्स में एक्शन, इमोशन और थ्रिल का ऐसा मिश्रण है कि स्क्रीन से नजरें न हटें. लेकिन फिनाले में श्रीकांत घायल हो जाते हैं, रुकमा गायब और मीरा-रुकमा के बीच रोमांटिक ट्विस्ट. 

the family man season 4
the family man season 4

एक यूजर ने ट्वीट किया, "भाई, मैंने डबल-ट्रिपल चेक किया... द फैमिली मैन S3 में एपिसोड 8 कहां है?" मनोज ने रिप्लाई में हंसते हुए लिखा, "अब सब 4th सीजन में! मार काट खल्लास!!" बस, ये ट्वीट वायरल हो गया. फैंस खुशी से झूम उठे. एक ने कमेंट किया, "सीजन 4 का वादा? अब इंतजार और मजेदार होगा!" दूसरे बोले, "श्रीकांत की जंग जारी रहेगी, यिप्पी!"राज एंड डीके की क्रिएटेड ये सीरीज हमेशा से हिट रही. 

सीजन 1 और 2 ने राष्ट्रीय पुरस्कार जीते और अब सीजन 3 भी 3.5 स्टार्स के साथ तारीफ बटोर रही. लेकिन कुछ क्रिटिक्स ने कहा कि इंटेंसिटी थोड़ी कम हो गई, एंडिंग रश्ड लगी. फिर भी मनोज का परफॉर्मेंस, जयदीप का नेगेटिव रोल और नीमरत की स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर ने दिल जीत लिया. बाकी कास्ट में प्रियांमनी (सुची), शरीब हाशमी (जेके), अश्लेषा ठाकुर, वेदांत सिन्हा, शरेया धनवंतर्य, हारमन सिंघा, सुंदर दीप किशन, दर्शन कुमार, सीमा बिस्वास, गुल पनाग, दलिप ताहिल, विपिन शर्मा, जुगल हंसराज और आदित्य श्रीवास्तव ने कमाल किया.