menu-icon
India Daily

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: कुनिका की हरकतें देख फराह खान ने भी पकड़ा माथा! इन दो कंटेस्टेंट को भी TV पर झाड़ा

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार एपिसोड में होस्ट फराह खान ने घरवालों की जमकर क्लास लगाई. उन्होंने कुनिका सदानंद को 'कंट्रोल फ्रीक' कहा और बसीर अली खान से पूछा, 'तुम्हें किस तरह का दिगज्ज चाहिए?' इस दौरान नामांकन प्रक्रिया में नतालिया, मृदुल, अवेज और नगमा खतरे में आ गए हैं, जहां दोहरी बेदखली का भी खतरा मंडरा रहा है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar
Courtesy: Social Media

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार एपिसोड ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है. इस बार एपिसोड को फराह खान ने होस्ट किया है, क्योंकि सलमान खान इन दिनों लद्दाख में गलवान घाटी पर आधारित अपनी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. फराह अपने तीखे अंदाज और बेबाक टिप्पणियों के लिए जानी जाती हैं, और उन्होंने इस बार भी घरवालों की जमकर क्लास ली.

शो के ताजा प्रोमो में फराह खान ने कुनिका सदानंद को जमकर खरी-खोटी सुनाई है. वजह बनी जीशान कादरी की प्लेट से पूड़ियां छीनने की घटना. फराह ने इसे अनुचित करार देते हुए कुनिका पर तंज कसा. उन्होंने तान्या मित्तल पर संस्कार संबंधी टिप्पणी की भी आलोचना की, जिससे तान्या की आंखों में आंसू आ गए.

वीकेंड का वार में फराह खान ने लगाई क्लास

फराह ने कुनिका को 'कंट्रोल फ्रीक' करार देते हुए कहा कि उनका रवैया घर के दूसरे सदस्यों के लिए असहज करने वाला है. फराह ने प्रोमो के साथ लिखा, 'वीकेंड के वार पर फराह ने दी तीखी सलाह, क्या कुनिका ले पाएंगे इसे सीख? देखिए BiggBoss19 का नया एपिसोड, हर रोज रात 9 बजे JioHotstar पर और 10:30 बजे @ColorsTV पर.'

फराह खान ने केवल कुनिका ही नहीं, बल्कि बसीर अली खान की भी क्लास लगाई है. बसीर ने हफ्ते की शुरुआत में अपने सह-प्रतियोगियों को 'बकवास लोग' कहकर उनका स्तर नीचा बताया था. उन्होंने यह भी कहा था कि उन्हें शो में कड़े मुकाबले की उम्मीद थी.

बसीर पर भड़कीं फराह खान

फराह ने इस बयान पर नाराजगी जताते हुए बसीर से सीधे सवाल किया, 'आप शो में किस तरह के कंटेस्टेंट को देखना चाहते हैं? तुम्हें किस तरह का दिगज्ज चाहिए?'. उन्होंने याद दिलाया कि हर प्रतियोगी अपने दम पर घर में आया है और किसी को नीचा दिखाना शो की भावना के खिलाफ है. इस हफ्ते नतालिया जानोसजेक, मृदुल तिवारी, अवेज़ दरबार और नगमा मिराजकर नॉमिनेशन में हैं. मृदुल और नतालिया अनुमान लगाने वाले टास्क में हार गए, जबकि अवेज और नगमा को अभिषेक बजाज द्वारा एक्टिविटी रूम लॉक करने के बाद अयोग्य घोषित कर दिया गया.