Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार एपिसोड ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है. इस बार एपिसोड को फराह खान ने होस्ट किया है, क्योंकि सलमान खान इन दिनों लद्दाख में गलवान घाटी पर आधारित अपनी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. फराह अपने तीखे अंदाज और बेबाक टिप्पणियों के लिए जानी जाती हैं, और उन्होंने इस बार भी घरवालों की जमकर क्लास ली.
शो के ताजा प्रोमो में फराह खान ने कुनिका सदानंद को जमकर खरी-खोटी सुनाई है. वजह बनी जीशान कादरी की प्लेट से पूड़ियां छीनने की घटना. फराह ने इसे अनुचित करार देते हुए कुनिका पर तंज कसा. उन्होंने तान्या मित्तल पर संस्कार संबंधी टिप्पणी की भी आलोचना की, जिससे तान्या की आंखों में आंसू आ गए.
फराह ने कुनिका को 'कंट्रोल फ्रीक' करार देते हुए कहा कि उनका रवैया घर के दूसरे सदस्यों के लिए असहज करने वाला है. फराह ने प्रोमो के साथ लिखा, 'वीकेंड के वार पर फराह ने दी तीखी सलाह, क्या कुनिका ले पाएंगे इसे सीख? देखिए BiggBoss19 का नया एपिसोड, हर रोज रात 9 बजे JioHotstar पर और 10:30 बजे @ColorsTV पर.'
Weekend ke Vaar par Farah ne di teekhi advice, kya Kunickaa le paayenge isse seekh? 😨🤔
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @ColorsTV par.
Watch Now:- https://t.co/XNlwzrEgyf pic.twitter.com/cuwIjMJKU8— JioHotstar Reality (@HotstarReality) September 12, 2025Also Read
- Bigg Boss 19 Controversy: अरमान मलिक पर नेहल चुडासमा ने लगाए घिनौने आरोप! लड़ाई के बीच सपोर्ट में उतरे भाई अरमान
- 24 साल के देवांशु शिवहरे बने डिप्टी कलेक्टर; दूसरे नंबर पर ऋषव अवस्थी का कब्जा, 13 पदों में से पांच पर महिलाओं ने मारी बाजी
- PM Modi Manipur Visit: आज PM मोदी का मणिपुर दौरा, 8,547 करोड़ की परियोजना का करेंगे शिलान्यास
Iss Weekend Ka Vaar, Farah ne li sabki class, kya gharwaale hai iske liye taiyaar? 🧐
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) September 12, 2025
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @ColorsTV par.
Watch Now:- https://t.co/XNlwzrEgyf pic.twitter.com/fPHvDFtxkh
फराह खान ने केवल कुनिका ही नहीं, बल्कि बसीर अली खान की भी क्लास लगाई है. बसीर ने हफ्ते की शुरुआत में अपने सह-प्रतियोगियों को 'बकवास लोग' कहकर उनका स्तर नीचा बताया था. उन्होंने यह भी कहा था कि उन्हें शो में कड़े मुकाबले की उम्मीद थी.
फराह ने इस बयान पर नाराजगी जताते हुए बसीर से सीधे सवाल किया, 'आप शो में किस तरह के कंटेस्टेंट को देखना चाहते हैं? तुम्हें किस तरह का दिगज्ज चाहिए?'. उन्होंने याद दिलाया कि हर प्रतियोगी अपने दम पर घर में आया है और किसी को नीचा दिखाना शो की भावना के खिलाफ है. इस हफ्ते नतालिया जानोसजेक, मृदुल तिवारी, अवेज़ दरबार और नगमा मिराजकर नॉमिनेशन में हैं. मृदुल और नतालिया अनुमान लगाने वाले टास्क में हार गए, जबकि अवेज और नगमा को अभिषेक बजाज द्वारा एक्टिविटी रूम लॉक करने के बाद अयोग्य घोषित कर दिया गया.