फातिमा सना शेख की ग्लैमरस तस्वीरें, हर लुक में बिखेर रही हैं कहर!
Babli Rautela
11 Jan 2026
दंगल गर्ल से ग्लैमर क्वीन तक
फातिमा सना शेख ने दंगल से इंडस्ट्री में धमाल मचाया और आज टैलेंट + ग्लैमर का परफेक्ट कॉम्बिनेशन हैं. आज 11 जनवरी 2026 को उनका 34वां जन्मदिन है.
ब्लू बॉडीकॉन ड्रेस
फातिमा ने इस स्टनिंग ब्लू बॉडीकॉन ड्रेस में कमाल का ग्लैमर बिखेरा है. परफेक्ट फिट और कॉन्फिडेंट पोज – बस देखते ही बनता है!
ब्लू बॉडीकॉन में ब्लू-किलिंग वाइब्स
गहरे नीले रंग की टाइट बॉडीकॉन ड्रेस में फातिमा का यह लुक दिल चुरा लेता है. परफेक्ट कर्व्स और कॉन्फिडेंट स्माइल – बस कमाल!
मरमेड स्टाइल में एलिगेंट एलर्जी
मरमेड स्कर्ट + टॉप के साथ हाई पोनी और सॉफ्ट मेकअप, फातिमा का यह लुक रॉयल्टी और ग्लैमर का बेस्ट मिक्स है!
ऑफ-शोल्डर ड्रेस
शोल्डर्स खुली, स्टाइलिश पोज ऑफ-शोल्डर ड्रेस में फातिमा ने अपना कॉन्फिडेंस लेवल 100% पर दिखाया.
बर्थडे स्पेशल ग्लैमरस मोमेंट्स
जन्मदिन पर फातिमा के ये जादुई लुक्स साल की शुरुआत को और भी स्पेशल बना रहे हैं. उनकी खूबसूरती और स्टाइल हर बार नया रिकॉर्ड बनाते हैं.