menu-icon
India Daily

भारत या श्रीलंका नहीं! पाकिस्तान में होंगे बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मुकाबले, पाक ने ICC से की बड़ी मांग

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बांग्लादेश ने भारत से बाहर खेलने के लिए आईसीसी को लेटर लिखा था. इस मामले में अब पाकिस्तान आ गया है और मैच होस्ट करने की पेशकश कर दी है.

mishra
भारत या श्रीलंका नहीं! पाकिस्तान में होंगे बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मुकाबले, पाक ने ICC से की बड़ी मांग
Courtesy: X

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर एक नया विवाद सामने आया है. भारत और बांग्लादेश के बीच चल रही खींचतान के बीच अब पाकिस्तान ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से एक अहम मांग की है. पाकिस्तान ने साफ कहा है कि अगर भारत या श्रीलंका में मैच कराना संभव नहीं होता, तो बांग्लादेश के मुकाबले पाकिस्तान में आयोजित किए जा सकते हैं.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी की अगुआई में PCB ने ICC से संपर्क किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक PCB ने ICC को बताया है कि वह टी20 वर्ल्ड कप 2026 के दौरान बांग्लादेश के मैचों की मेजबानी करने के लिए तैयार है. हालांकि इस मुद्दे पर अभी तक ICC या PCB की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

भारत जाने से बांग्लादेश का इनकार

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) पहले ही यह स्पष्ट कर चुका है कि उसकी टीम भारत जाकर टी20 वर्ल्ड कप के मैच नहीं खेलेगी. BCB का कहना है कि मौजूदा हालात को देखते हुए टीम की सुरक्षा को लेकर चिंता है. इसी कारण बांग्लादेश ने ICC से वैकल्पिक वेन्यू पर विचार करने का अनुरोध किया है.

श्रीलंका विकल्प नहीं तो पाकिस्तान तैयार

PCB सूत्रों के अनुसार अगर श्रीलंका में मैच आयोजित करना संभव नहीं होता है, तो पाकिस्तान ने खुद को एक मजबूत विकल्प के तौर पर पेश किया है. पाकिस्तान का कहना है कि उसके पास अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम और सुरक्षा इंतजाम मौजूद हैं, जिससे टूर्नामेंट को बिना रुकावट कराया जा सकता है.

IPL विवाद से बढ़ी तकरार

इस पूरे विवाद की जड़ हाल ही में हुआ एक IPL फैसला भी माना जा रहा है. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को 2026 सीजन के लिए टीम से बाहर कर दिया, जबकि उन्हें मिनी ऑक्शन में मोटी रकम देकर खरीदा गया था. इसके बाद बांग्लादेश में IPL के प्रसारण पर रोक लगा दी गई.

पहली बार बांग्लादेश में IPL बैन

यह पहली बार है जब 2008 में शुरू हुए IPL का प्रसारण बांग्लादेश में बंद किया गया है. इसके साथ ही BCB ने भारत दौरे से भी दूरी बना ली, जिससे टी20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी को लेकर अनिश्चितता और बढ़ गई है.

ICC के फैसले का इंतजार

फिलहाल बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि वह ICC के जवाब का इंतजार कर रहा है. आने वाले समय में ICC को यह तय करना होगा कि बांग्लादेश के मैच कहां खेले जाएंगे. ऐसे में पाकिस्तान की यह पेशकश टूर्नामेंट की योजना में अहम भूमिका निभा सकती है.