menu-icon
India Daily

महेश भट्ट ने किससे कर दी बेटी आलिया की तुलना? इस शख्स को बताया बेहतर कलाकार

Mahesh Bhatt: महेश भट्ट ने अपनी पत्नी सोनी राजदान और बेटी आलिया भट्ट पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उन्हें सोनी राजदान, आलिया से बेहतर अदाकारा लगती हैं. महेश ने आलिया को घमंड से बचाने के लिए भी सलाह दी थी कि वह अपनी मां की फिल्में देखें.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Mahesh Bhatt
Courtesy: Social Media

Mahesh Bhatt: बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर और फिल्म मेकर महेश भट्ट अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी पत्नी सोनी राजदान और बेटी आलिया भट्ट के बारे में एक ऐसा खुलासा किया है, जिसने फैंस को चौंका दिया है. महेश भट्ट का मानना है कि सोनी राजदान, आलिया से कहीं बेहतर एक्ट्रेस हैं और उनकी अभिनय शैली बेहद विकसित है.

एक इंटरव्यू के दौरान महेश भट्ट ने कहा, 'मुझे सोनी राजदान आलिया से बेहतर अदाकारा लगती हैं. आप सोच रहे होंगे कि मैं ऐसा क्यों कह रहा हूं? लेकिन उनकी भाषा इतनी विकसित है कि उनके जीवनसाथी होने के बावजूद, मैं उन्हें पर्याप्त भूमिकाएं नहीं दे पाया क्योंकि उनकी अभिव्यक्ति शैली, बॉडी लैंग्वेज और बारीकियां वैसी नहीं हैं जैसी हम मुख्यधारा के भारत में कहते हैं.' महेश ने यह भी जोड़ा कि सोनी का अभिनय हमेशा अलग स्तर का रहा है. उन्होंने कहा कि कई बार उन्हें लगता है कि वह खुद भी सोनी के टैलेंट का सही इस्तेमाल नहीं कर पाए.

आलिया भट्टे को दी खास सलाह

महेश भट्ट ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने अपनी बेटी आलिया को एक खास सलाह दी थी. उस वक्त आलिया लगातार सुपरहिट फिल्में दे रही थीं, जिनमें उड़ता पंजाब (2016) भी शामिल थी. महेश ने बताया, 'यह वह समय था जब आलिया लगातार हिट फिल्में दे रही थीं. मैंने उससे कहा—‘आलिया, इससे पहले कि तुम्हें यह घमंड हो जाए कि तुमसे बेहतर कोई अदाकारा नहीं है, अपनी मां की फिल्म देख लो.’ वह समझदार लड़की है, इसलिए उसने फिल्म देखी.'  उन्होंने सोनी के BBC शो (Neighbours) और योर्स ट्रूली (2018) जैसी परफॉर्मेंस को भी याद किया और कहा कि इन्हें देखकर कोई भी उनकी प्रतिभा का अंदाज़ा लगा सकता है.

सोनी राजदान का संघर्ष

सोनी राजदान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने करियर और संघर्ष पर भी बात की थी. बिना महेश या आलिया का नाम लिए उन्होंने कहा, 'मेरी पूरी जिंदगी, अब भी, मैं किसी और की हूं. मैं साफ-साफ कह दूं... मेरा संघर्ष अभी भी मेरे व्यक्तित्व से जाना जाना बाकी है. मैं अपने आस-पास के लोगों के लिए खुश हूं, जो अपनी जिंदगी में इतना अच्छा कर रहे हैं. मैं कैसे खुश न होऊं? मैं आभारी हूं. लेकिन शायद मेरा सफर ऐसा ही होना था.'