Mahavatar Narsimha की स्क्रीनिंग के दौरान बड़ा हादसा, थिएटर की छत गिरने से 3 घायल, वीडियो में देखें कितना भयानक था मंजर

Mahavatar Narsimha Incident: असम के गुवाहाटी में रविवार रात एक पीवीआर सिनेमा हॉल में स्क्रीनिंग के दौरान छत का हिस्सा गिरने से हड़कंप मच गया है. इस हादसे में बच्चों समेत तीन लोग घायल हुए है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Social Media
Babli Rautela

Mahavatar Narsimha Incident: असम के गुवाहाटी में रविवार रात एक पीवीआर सिनेमा हॉल में ‘महावतार नरसिम्हा’ की स्क्रीनिंग के दौरान छत का हिस्सा गिरने से हड़कंप मच गया है. इस हादसे में बच्चों समेत तीन लोग घायल हुए है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

3 अगस्त 2025 की रात, गुवाहाटी के क्रिश्चियन बस्ती, दिसपुर के सिटी सेंटर मॉल के पीवीआर सिनेमा हॉल में उस समय दहशत फैल गई, जब ‘महावतार नरसिम्हा’ की स्क्रीनिंग के बीच अचानक छत का एक हिस्सा लोगों पर गिर पड़ा. वहां मौजूद लोगों के अनुसार, खचाखच भरे ऑडिटोरियम में लोग फिल्म का आनंद ले रहे थे, तभी छत से मलबा और कांच के टुकड़े बिखर गए. 

थिएटर में लोगों के सिर पर गिरी छत

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि दर्शक अपनी सीटों से उठकर बाहर की ओर भागे, और कई लोग असमंजस में खड़े नजर आए. सिनेमा कर्मचारियों ने तुरंत स्क्रीनिंग रोक दी और मॉल के सुरक्षा कर्मियों के साथ मिलकर दर्शकों को सुरक्षित बाहर निकाला. इस हादसे ने मल्टीप्लेक्स में सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

हादसे में एक महिला और दो बच्चों समेत तीन लोग घायल हुए. चिकित्सा दल कुछ ही मिनटों में घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल के अधिकारियों ने पुष्टि की कि सभी घायलों की हालत स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं. 

सिमेमा के सुरक्षा मानकों पर उठे सवाल  

घटना के कारणों का पता लगाने के लिए प्रशासन ने तुरंत तकनीकी जांच शुरू कर दी है. रखरखाव में लापरवाही या झूठी छत के डिजाइन में खामी की संभावना जताई जा रही है. गुवाहाटी नगर निगम (जीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'हम एक संरचनात्मक ऑडिट कर रहे हैं. अगर कोई सुरक्षा चूक पाई जाती है, तो मॉल और पीवीआर को जवाबदेह ठहराया जाएगा.' सोमवार सुबह तक न तो पीवीआर प्रबंधन और न ही सिटी सेंटर मॉल ने कोई आधिकारिक बयान जारी किया है. इस घटना ने सिनेमाघरों और सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा प्रोटोकॉल की आवश्यकता को फिर से रेखांकित किया है.