menu-icon
India Daily

Mahavatar Narsimha: 'महावतार नरसिम्हा' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, 13वें दिन भी कमाए करोड़ों, 2025 की टॉप 10 लिस्ट में शामिल

एनिमेटेड फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. क्लेम प्रोडक्शन्स और होमबाले फिल्म्स के बैनर तले बनी यह पौराणिक कहानी वाली फिल्म ने रिलीज के 13वें दिन भी अपनी ताकत दिखाई. दूसरे बुधवार को भले ही इसकी कमाई में थोड़ी कमी देखी गई, लेकिन फिल्म ने 6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और 100 करोड़ क्लब में पहले ही अपनी जगह बना ली है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Mahavatar Narsimha Box Office Collection
Courtesy: social media

Mahavatar Narsimha Box Office Collection 13: अश्विन कुमार की एनिमेटेड फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. क्लेम प्रोडक्शन्स और होमबाले फिल्म्स के बैनर तले बनी यह पौराणिक कहानी वाली फिल्म ने रिलीज के 13वें दिन भी अपनी ताकत दिखाई. दूसरे बुधवार को भले ही इसकी कमाई में थोड़ी कमी देखी गई, लेकिन फिल्म ने 6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और 100 करोड़ क्लब में पहले ही अपनी जगह बना ली है.

'महावतार नरसिम्हा' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका

'महावतार नरसिम्हा' ने हिंदी वर्जन में शानदार परफॉर्म किया और कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ते हुए 2025 की टॉप 10 फिल्मों की सूची में शामिल हो गई है. इस फिल्म ने 'भूल चूक माफ' जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है. यह एनिमेटेड फिल्म प्रह्लाद और भगवान विष्णु के नरसिम्हा अवतार की कहानी को बड़े ही आकर्षक ढंग से पेश करती है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है.

13वें दिन भी कमाए करोड़ों

फिल्म को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया गया है, जिसमें हिंदी और तेलुगु 3D वर्जन को सबसे ज्यादा पसंद किया गया. खासकर हिंदी वर्जन ने 67.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है, जो भारतीय एनिमेशन फिल्मों के लिए एक नया रिकॉर्ड है. फिल्म की सफलता का राज इसकी शानदार कहानी, बेहतरीन एनिमेशन है.

2025 की टॉप 10 लिस्ट में शामिल

13वें दिन फिल्म ने हिंदी में 13.64% (2D) और 18.27% (3D) ऑक्यूपेंसी दर्ज की, जो दर्शकों की पसंद को साफ दिखाता है. सोशल मीडिया पर भी फिल्म की तारीफ हो रही है, जहां दर्शक इसे सांस्कृतिक और इमोशनल रूप से जोड़ने वाली कहानी बता रहे हैं.

होमबाले फिल्म्स, जो 'केजीएफ' और 'कांतारा' जैसी हिट फिल्मों के लिए जाना जाता है, ने एक बार फिर अपनी कहानी कहने की कला से दर्शकों का दिल जीत लिया. 'महावतार नरसिम्हा' न केवल एक फिल्म है, बल्कि यह भगवान विष्णु के दस अवतारों पर आधारित सिनेमाई यूनिवर्स की पहली कड़ी है. 


Icon News Hub