Saif Ali Khan Gets Discharged: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है. 16 जनवरी को उनके बांद्रा वाले घर पर उन पर एक घुसपैठिए ने घर में घुसकर चाकू से जानलेवा हमला किया था. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. 6 दिन हॉस्पिटल में रहने के बाद मंगलवार 21 जनवरी को उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई.
मंगलवार को अभिनेता मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल से बाहर निकले और अपने घर लौट आए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉक्टरों ने सैफ को घर जाने की अनुमति तो दे दी है. इसी के साथ उन्हें घर पर आराम करने की सलाह भी दी गई है.
Actor Saif Ali Khan discharged from Lilavati Hospital five days after knife attack
— Press Trust of India (@PTI_News) January 21, 2025
रात 2 बजे हुआ हमला
16 जनवरी को रात करीब 2 बजे सैफ शोर सुनने के बाद जेह के कमरे में आए. उनकी महिला कर्मचारी पर एक अज्ञात शख्स ने हमला किया. सैफ ने बीच-बचाव किया तो हमलावर ने सैफ को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उन पर चाकू से 6 वार किए गए, जिसके बाद वो ऑटो से अस्पताल गए.
पुलिस ने संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार किया
इस वारदात के बाद पुलिस ने एक कथित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान 30 वर्षीय बांग्लादेशी शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर के रूप में हुई है. वो भारत में विजय दास नाम से रह रहा था. उसे तीन दिन बाद ठाणे से गिरफ्तार किया गया.
भाई से मंगाए लिविंग सर्टिफिकेट
एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि शरीफुल इस्लाम ने मान लिया है कि वो बांग्लादेशी नागरिक था. उसने अपने भाई को फोन किया और उससे अपना स्कूल का सर्टिफिकेट भेजने को कहा.उसके भाई ने फकीर के मोबाइल फोन पर यह (सर्टिफिकेट) भेजा. डॉक्यूमेंट्रस इस बात के पुख्ता सबूत है कि वह बांग्लादेशी नागरिक है. मामले की फिलहाल जांच की जा रही है.