फाइनली कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन स्टारर फिल्म 'भूल भुलैया 3' का टीजर सामने आ गया है. इस फिल्म को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं और हो भी क्यों न फिल्म में विद्या बालन भी दिखाई देने वाली हैं जो कि इसके पहले पार्ट में थीं. इससे पहले इसके दो पार्ट आ चुके हैं और दोनों ही पार्ट हिट रही हैं. अब ऐसे में फैंस की इसके तीसरे पार्ट से काफी उम्मीदें बढ़ जाती हैं. टीजर लाजवाब है और मजेदार भी है. हालांकि, इसको देखने से आपको थोड़ा डर भी लगेगा.
टीजर में साफ दिख रहा है कि विद्या बालन एक बार फिर मंजुलिका बनकर ऑडियंस का दिल लूटने को तैयार हैं. वहीं आपको बता दें कि फिल्म को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट की है.
फिल्म 'भूल भुलैया 3' के किरदारों की बात करें तो विद्या बालन मंजुलिका के रूप में, वहीं कार्तिक आर्यन रूह बाबा के रूप में दिखाई देने वाले हैं. रूह बाबा जो कि भूतों पर विश्वास नहीं करते हैं लेकिन जब उनके सामने भूत आता है तो उनकी हालत खराब हो जाती है और उनका यही डर आपको खूब हंसाने वाला है.
इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के अपोजिट तृप्ति डिमरी दिखाई दे रही हैं. तृप्ति ने कियारा की जगह ली है जो कि दूसरे पार्ट में नजर आई थीं. 'भूल भुलैया 2' में कार्तिक और कियारा का रोमांस देखने को मिला था और तब्बू ने डबल रोल किया था. वहीं, इस बार विद्या बालन नजर आने वाली हैं लेकिन एकदम अलग अवतार में.
अगर अक्षय कुमार की 'भूल भुलैया' की बात करें तो उसने बॉक्स ऑफिस पर 49,09,50,000 नेट ग्रॉस कलेक्शन किया था. वहीं, कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2' ने 1,81,65,00,000 का नेट कलेक्शन किया था. अब तीसरे पार्ट से लोगों को काफी उम्मीद है. फिल्म इस दिवाली यानी 30 अक्टूबर को रिलीज होने वाली हैं.