menu-icon
India Daily

'इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं..', दीपिका पादुकोण की 8 घंटे काम करने की मांग पर इस डायरेक्टर ने ऐसा क्या कहा की हैरान रह गए फैंस

Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण और उनकी कथित 8 घंटे के वर्किंग घंटों की मांग ने फिल्म इंडस्ट्री में एक नई बहस छेड़ दी है. इस मुद्दे पर दिग्गज फिल्म मेकर और डायरेक्टर सुनील दर्शन ने अपना रिएक्शन साझा किया है. उन्होंने इस मांग को 'अवास्तविक' और आज के फिल्म मेकर के परिदृश्य में अव्यावहारिक बताया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Deepika Padukone
Courtesy: Social Media

Deepika Padukone: बॉलीवुड की पसंदीदा एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और उनकी कथित 8 घंटे के वर्किंग घंटों की मांग ने फिल्म इंडस्ट्री में एक नई बहस छेड़ दी है. इस मुद्दे पर दिग्गज फिल्म मेकर और डायरेक्टर सुनील दर्शन ने अपना रिएक्शन साझा किया है. उन्होंने इस मांग को 'अवास्तविक' और आज के फिल्म मेकर के परिदृश्य में अव्यावहारिक बताया है. साथ ही, उन्होंने दीपिका के इस रुख पर सवाल उठाते हुए कहा कि इंडस्ट्री में कई दूसरे प्रतिभाशाली सितारे मौजूद हैं.

अपने एक इंटरव्यू में, 'जानवर' और 'तलाश' जैसी फिल्मों के डायरेक्टर सुनील दर्शन ने दीपिका की कथित मांग पर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि अगर कोई एक्टर 8 घंटे की शिफ्ट की मांग करता है, तो उसे इस दौरान पूरी तरह से समर्पित रहना चाहिए. दर्शन ने तंज कसते हुए कहा, 'निर्माता को पहले उनसे लिखित में यह लेना चाहिए कि वह सेट पर जितने 8 घंटे रहेंगी, उतने ही शॉट देंगी. अगर वह 8 घंटे की बजाय 4 घंटे भी शॉट देंगी, तो निर्माता कृतज्ञता में उनके पैर छू लेंगे.'

दीपिका पादुकोण की 8 घंटे की शिफ्ट पर डायरेक्टर

उन्होंने यह भी जोड़ा कि फिल्म मेकर को उन कलाकारों के साथ काम करना चाहिए जो उनकी फिल्म को उत्साह के साथ अपनाएं. दर्शन ने कहा, 'मेरा मानना है कि आपको उन्हीं लोगों के साथ काम करना चाहिए जो आपकी फिल्म को आपसे ज्यादा पसंद करते हैं. एक समय था जब दीपिका इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं थीं. आपको कई नई प्रतिभाएं मिल जाएंगी.'

दीपिका और संदीप रेड्डी वांगा विवाद

यह बहस तब शुरू हुई जब दीपिका ने संदीप रेड्डी वांगा की आगामी फिल्म 'स्पिरिट' से खुद को अलग कर लिया. इस फिल्म में प्रभास अहम किरदार में हैं. चर्चा थी कि दीपिका ने नई मां होने के नाते 8 घंटे की कार्य शिफ्ट की मांग की थी. हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि दीपिका ने काम के घंटों की बजाय फिल्म के मुनाफे में हिस्सेदारी और फीस में बढ़ोतरी की मांग की थी. इस बीच, संदीप रेड्डी वांगा ने एक रहस्यमयी सोशल मीडिया पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने पीआर गेम्स का ज़िक्र किया, जिससे दीपिका के फिल्म छोड़ने को लेकर कई अटकलें शुरू हो गईं. दोनों पक्षों ने इस मुद्दे पर खुलकर कोई बयान नहीं दिया है.