Maalik Box Office Collection Day 7: बॉलीवुड के मंझे हुए अभिनेता राजकुमार राव की नई फिल्म 'मालिक' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक हफ्ता हो गया है, लेकिन यह गैंगस्टर ड्रामा दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम रही है. 11 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म से निर्माताओं को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका परफॉर्मेंस बेहद कमजोर रहा है. पहले हफ्ते के आखिरी दिन यानी गुरुवार को फिल्म ने मात्र 1.29 करोड़ रुपये का कारोबार किया. इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 21.14 करोड़ रुपये तक पहुंचा है.
हफ्तेभर में ही 'मालिक' की हालत पस्त!
'मालिक' में राजकुमार राव ने एक खतरनाक गैंगस्टर का किरदार निभाया है और उनके अभिनय की तारीफ भी हुई है. फिल्म की कहानी गैंगस्टर की जिंदगी और सत्ता की लड़ाई पर आधारित है, जिसे दर्शकों ने पहले भी कई बार देखा है. हालांकि राजकुमार का दमदार अभिनय और नया अंदाज दर्शकों को प्रभावित करने में नाकाम रहा. पहले दिन फिल्म ने 3.75 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी, जो उम्मीद से कम थी. वीकेंड पर कलेक्शन में थोड़ा उछाल आया, लेकिन इसके बाद सप्ताह के दिनों में कमाई तेजी से गिर गई.
आधा बजट भी वसूल नहीं पाई फिल्म
सातवें दिन की कमाई 1.29 करोड़ रुपये रही, जो इस बात का सबूत है कि फिल्म दर्शकों का ध्यान खींचने में असफल रही. ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक कमजोर स्क्रिप्ट और दर्शकों की कम रुचि इसकी नाकामी की बड़ी वजह रही. इसके अलावा हॉलीवुड की फिल्म 'सुपरमैन' और कई फिल्मों जैसे 'कन्नप्पा ने भी 'मालिक' को कड़ी टक्कर दी. 'मालिक' का परफॉर्म सिंगल-स्क्रीन थिएटर्स की तुलना में मल्टीप्लेक्स में थोड़ा बेहतर रहा, लेकिन कुल मिलाकर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दमदार छाप छोड़ने में नाकाम रही.
'स्त्री 2' की सफलता को दोहरा नहीं पाई 'मालिक'
राजकुमार राव की यह फिल्म उनके पिछले हिट्स जैसे 'स्त्री 2' की सफलता को दोहरा नहीं पाई, जिसने पहले दिन 76.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फैंस और ट्रेड विशेषज्ञों का मानना है कि 'मालिक' की कहानी में नयापन न होने और दर्शकों से जुड़ाव की कमी ने इसकी कमाई को प्रभावित किया. अब देखना यह है कि क्या आने वाले दिनों में यह फिल्म रफ्तार पकड़ पाएगी या बॉक्स ऑफिस पर इसका हाल बेहाल ही रहेगा.