share--v1

Bigg Boss Ott-2: 'बाद में वे इसे एडिट कर देंगे'... वीकेंड के वार पर धूम्रपान करते दिखें सलमान, यूजर्स ने सुनाई खरी खोटी

Bigg Boss Ott-2: इस बार इस शो का कारण शो के कंटेस्टेंट नहीं बल्कि बिग बॉस के होस्ट और बॉलीवुड के शानदार अभिनेता सलमान खान को लेकर हुआ है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ जिस कारण सलमान खान सबके निशाने पर आ गए हैं

auth-image
Manish Pandey
फॉलो करें:

नई दिल्ली: टीवी का बहुचर्चित शो बिग बॉस कौन नहीं देखता है. शो अक्सर सुर्खियों में आने के लिए कोई ना कोई वजह ढूंढ ही लेता है. कभी शो में किसी की लड़ाई के कारण यह शो चर्चा में आ जाता हैं तो कभी कोई ना कोई कॉन्ट्रोवर्सी हो जाती है. अभी हाल ही में शो में आकांक्षा पुरी और जाद हदीद का लिपलॉक वाला टास्क काफी वायरल हुआ और दर्शकों ने आकांक्षा को ट्रोल करना भी शुरू कर दिया था. हालांकि, शो के होस्ट सलमान खान ने जाद और आकांक्षा की इस हरकत के लिए सबकी जमकर क्लास ली थी. यह शो एक बार फिर से विवादों में आ गया हैं लेकिन इस बार इस शो का कारण शो के कंटेस्टेंट नहीं बल्कि बिग बॉस के होस्ट और बॉलीवुड के शानदार अभिनेता सलमान खान को लेकर हुआ है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ जिस कारण सलमान खान सबके निशाने पर आ गए हैं-

वीकेंड के वार पर सलमान खान धूम्रपान करते दिखे

दरअसल, कल भाईजान वीकेंड के वार के लिए आए थे. जिस दौरान उन्होंने हमेशा की तरह घरवालों को समझाया. इस दौरान सल्लू भाई ने फलक नाज और अविनाश की भी क्लास लगाई. साथ ही सायरस को भी अपना गेम खेलने के लिए कहा. लेकिन सोशल मीडिया पर इस दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर के हाथ में सिगरेट जैसा कुछ दिखाई दे रहा है. जतिन दोदी (JATIN DODI)नाम के यूजर ने एक वीडियो ट्वीट किया है जो कि इस बार का वीकेंड का वार हैं. इस दौरान सलमान खान घर वालों को समझाते दिख रहे है कि आप कुछ भी करते हो तो वो बाहर दिखाई देता है.

यूजर्स ने दी अपनी प्रतिक्रिया

अब इसी वीडियो में सलमान खान अपने हाथ में सिगरेट लिए हुए हैं, जो कि लोगों को काफी आपत्तिजनक लग रहा है. अब यह वीडियो रियल है या इसे एडिट किया गया हैं इसके बारे में इंडिया डेली लाइव पुष्टि नहीं करता हैं लेकिन हां हमारे सामने जो वीडियो हैं उसमें साफ दिख रहा हैं कि एक्टर के एक हाथ में सिगरेट हैं. अब इस वीडियो को देखकर यूजर्स भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने इस वीडियो पर लिखा कैमरा मैन ने गलती से एक्टर पर फोकस कर दिया, सल्लू भाई यह सोचकर चुपचाप धूम्रपान कर रहे थे कि बाद में वे इसे एडिट कर देंगे.