Operation Sindoor: भारतीय टेलीविजन एक्ट्रेस आशी सिंह ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान की ऑपरेशन सिंदूर पर भारत विरोधी टिप्पणी के लिए कड़ी आलोचना की है. आशी ने माहिरा को करारा जवाब देते हुए कहा कि ओसामा बिन लादेन को पनाह देने वाले देश की एक्ट्रेस को भारत को नैतिकता का पाठ पढ़ाने का कोई हक नहीं है. यह विवाद तब शुरू हुआ, जब माहिरा ने 7 मई को भारतीय सेना के किए गए ऑपरेशन सिंदूर को ‘कायरतापूर्ण’ करार दिया. इस ऑपरेशन में पहलगाम हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया था.
माहिरा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ऑपरेशन सिंदूर की निंदा करते हुए लिखा, 'भारत का युद्ध और नफरत फैलाने वाला रवैया सालों से जारी है. आधी रात को शहरों पर हमला करके इसे जीत कहते हो? शर्म करो.' उन्होंने यह भी दावा किया कि पाकिस्तान को बिना सबूत के दोषी ठहराया जा रहा है.
11 मई को आशी सिंह ने इंस्टाग्राम पर माहिरा को जवाब देते हुए लिखा, 'एक ऐसे देश से आना, जिसने अपने पिछवाड़े में ओसामा को पनाह दी, आतंकियों को कैंपों में ट्रेनिंग दी, और 26/11, कारगिल, पुलवामा के बाद खुद को निर्दोष बताया - यह बहुत बड़ी बात है. हमें लेक्चर देने से बचें और अपने देश से कुछ सवाल पूछें. भारत युद्ध का जश्न नहीं मनाता, हम उकसाए जाने पर जवाब देते हैं. #जयहिंद.'
आशी ने पाकिस्तानी यूजर्स से मिले धमकी भरे संदेशों के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए और लिखा, 'मेरे पाकिस्तानी फैंस, जो मेरे डीएम को ‘प्यार’ से भर रहे हैं, मुझे आपके लिए दुख है. इंस्टाग्राम चलाना आता है, तो गूगल भी ट्राई करें. लाहौर शांति वार्ता के बाद कारगिल किसने शुरू किया? ओसामा कहां पाया गया? 26/11 के हमलावरों को किसने ट्रेनिंग दी? अंतरराष्ट्रीय मीडिया पढ़ें, न कि वही जो आपको खिलाया जाता है.'
8 मई को ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने माहिरा खान और फवाद खान की टिप्पणियों को 'राष्ट्र और शहीदों का अपमान' बताते हुए कड़ा बयान जारी किया. AICWA ने भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग की और कहा, 'कोई भी भारतीय कलाकार पाकिस्तानी प्रतिभा के साथ सहयोग नहीं करेगा, न ही वैश्विक मंच साझा करेगा.'
माहिरा की टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया, खासकर X पर, भारतीय यूजर्स ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई. एक यूजर ने लिखा, 'माहिरा खान ने ‘रईस’ से भारत में प्यार और पैसा कमाया, लेकिन अब भारतीय सेना की कार्रवाई पर सवाल उठा रही हैं. शर्मनाक.' एक अन्य ने कहा, 'पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में काम करने का कोई हक नहीं.'