menu-icon
India Daily

कॉमेडी के बादशाह सतीश शाह ने 74 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, किडनी फेल होने से हुआ निधन

'महाभारत' के कर्ण पंकज धीर के बाद दिग्गज एक्टर सतीश शाह का निधन हो गया है. इस खबर को सुनते ही फैंस को झटका लगा है. हर कोई इस खबर पर यकीन नहीं कर पा रहा है. लेकिन इस बात की पुष्टि सतीश शाह के दोस्त अशोक पंडित ने की है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Satish Shah Death
Courtesy: instagram

मुंबई: बॉलीवुड और टीवी जगत को आज एक बड़ा सदमा लगा है. मशहूर अभिनेता सतीश शाह का शनिवार को निधन हो गया. वह 74 वर्ष के थे. किडनी फेलियर के कारण उन्हें मुंबई के दादर स्थित हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस दुखद खबर की पुष्टि उनके करीबी दोस्त और फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने सोशल मीडिया पर की.

अशोक ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'दुख और सदमे के साथ सूचित कर रहा हूं कि हमारे प्रिय मित्र और महान अभिनेता सतीश शाह कुछ घंटे पहले किडनी फेलियर से चल बसे. उन्हें हिंदुजा अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. हमारी इंडस्ट्री को एक बड़ी क्षति हुई है. ॐ शांति.'

किडनी फेल के चलते सतीश शाह का हुआ निधन

सतीश शाह का जन्म 25 जून 1951 को मुंबई में हुआ था. उन्होंने अपने लंबे करियर में सिनेमा और टेलीविजन दोनों क्षेत्रों में अपनी अमिट छाप छोड़ी. 1980 के दशक में आई काल्ट क्लासिक फिल्म 'जाने भी दो यारो' में उनके किरदार म्युनिसिपल कमिश्नर डी'मेलो ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई. इस फिल्म के डायरेक्टर कुंदन शाह के साथ उनका साथ लंबा चला और दोनों ने मिलकर कई यादगार पल रचे.

लेकिन सतीश शाह को असली लोकप्रियता टीवी सीरीज 'ये जो है जिंदगी' से मिली, जहां उन्होंने कई किरदार निभाए. हालांकि 'सराभाई वर्सेज सराभाई' ने उन्हें अमर बना दिया. इस सिटकॉम में सतीश शाह ने इंद्रजीत सराभाई उर्फ इंदूभाई का किरदार निभाया, जो एक मिडिल क्लास पिता की भूमिका में अमीर सास-ससुर के बीच फंसे रहते थे. उनकी डायलॉग डिलीवरी, फेशियल एक्सप्रेशंस और हंसाने का अंदाज दर्शकों को हंसाने में माहिर था.

एक्टर के हर किरदार ने दर्शकों को खूब हंसाया

सीरीज के को-स्टार्स जैसे रत्ना पाठक शाह, सुमीत राघवन, रूपाली गांगुली और राजेश कुमार के साथ उनकी केमिस्ट्री लाजवाब थी. यह शो आज भी यूट्यूब पर ट्रेंड करता है और नई पीढ़ी को उनका जादू दिखाता है. 2004 में शुरू हुई यह सीरीज दो सीजनों में चली और 2017 में 'सराभाई वर्सेज सराभाई: बैक टू बैक' के रूप में लौटी.

पत्नी और एक बेटे को अपने पीछे छोड़ गए सतीश शाह

सतीश शाह ने 'कल हो ना हो', 'हाउसफुल' सीरीज, 'गजनी' जैसी कई फिल्मों में भी काम किया. वे थिएटर से जुड़े रहे और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के प्रोडक्ट थे. उनकी पत्नी मधु शाह भी अभिनेत्री हैं और उनका एक बेटा है. सतीश शाह हमेशा फिटनेस और हेल्दी लाइफस्टाइल के प्रति जागरूक रहते थे, लेकिन किडनी की समस्या ने उन्हें आखिरकार छीन लिया. इंडस्ट्री के दिग्गजों ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी.