menu-icon
India Daily

फैंस को कैसा लगा 'बैटल ऑफ गलवान' का पहला गाना 'मातृभूमि'? सलमान खान की एक्टिंग पर फिर उठे सवाल

सलमान खान अभिनीत फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' का पहला गाना 'मातृभूमि' रिलीज हो चुका है और इसे आलोचकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है.

antima
Edited By: Antima Pal
फैंस को कैसा लगा 'बैटल ऑफ गलवान' का पहला गाना 'मातृभूमि'? सलमान खान की एक्टिंग पर फिर उठे सवाल
Courtesy: x

मुंबई: सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' का पहला गाना 'मातृभूमि' रिलीज हो गया है. यह पैट्रियॉटिक ट्रैक 24 जनवरी 2026 को लॉन्च किया गया, जो गणतंत्र दिवस से ठीक पहले फैंस के लिए स्पेशल गिफ्ट साबित हुआ. गाने को हिमेश रेशमिया ने कंपोज किया है, जबकि इसे अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल की मधुर आवाज में सुना जा सकता है.

फैंस को कैसा लगा 'बैटल ऑफ गलवान' का पहला गाना 'मातृभूमि'?

फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' 2020 में गलवान वैली में हुए भारत-चीन संघर्ष पर आधारित एक वॉर ड्रामा है. यह सलमान खान की सबसे महत्वपूर्ण और इमोशनल फिल्मों में से एक मानी जा रही है. पिछले साल सलमान के बर्थडे पर फिल्म का टीजर लॉन्च हुआ था, जिसने काफी सुर्खियां बटोरीं. अब 'मातृभूमि' गाने के साथ फिल्म की पैट्रियॉटिक वाइब और मजबूत हो गई है. 

नेटिजन्स की रही मिक्स्ड प्रतिक्रिया

गाने में सलमान खान एक सैनिक के किरदार में नजर आ रहे हैं, जहां वे मातृभूमि के लिए बलिदान और प्यार की भावना को व्यक्त करते दिखते हैं. चित्रांगदा सिंह के साथ उनकी केमिस्ट्री भी काफी अच्छी लग रही है. विजुअल्स में सरहद पर तैनात सैनिकों का संघर्ष, झंडा लहराना और इमोशनल मोमेंट्स दिल छू लेने वाले हैं. रिलीज होते ही गाना सोशल मीडिया पर छा गया. यूट्यूब और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर यह तेजी से वायरल हो रहा है और लाखों व्यूज हासिल कर चुका है. लेकिन नेटिजन्स की प्रतिक्रिया मिक्स्ड रही है. कुछ फैंस गाने की तारीफ कर रहे हैं.

'भाई के एक्सप्रेशंस और लिप-सिंक में क्या हो गया?'

एक यूजर ने लिखा, "साउंड्स गुड, पैट्रियॉटिक फील बहुत अच्छा आ रहा है." कई लोगों ने कहा कि यह गाना देशभक्ति की सच्ची भावना जगाता है. हालांकि कुछ कमेंट्स में सलमान की परफॉर्मेंस पर सवाल उठे. रेडिट पर एक यूजर ने कमेंट किया, "भाई के एक्सप्रेशंस और लिप-सिंक में क्या हो गया? इतना स्टिफ क्यों लग रहा है?" एक और ने मजाकिया अंदाज में कहा, "सलमान तो अब यासिफाइड हो गए हैं, लेकिन गाना फिर भी अच्छा लग रहा है." कुछ ने यह भी कहा कि "फाइनली सलमान को उम्र के हिसाब से रोल मिला है," जो उनके हाल के लुक्स और किरदार को लेकर पॉजिटिव कमेंट था.

म्यूजिक और थीम की तारीफ ज्यादा

कुल मिलाकर गाने को लेकर ओपिनियन डिवाइडेड हैं – म्यूजिक और थीम की तारीफ ज्यादा है, जबकि सलमान की एक्टिंग पर कुछ क्रिटिसिज्म भी. फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' का डायरेक्टर अपूर्वा लखिया हैं और यह 17 अप्रैल 2026 को रिलीज होने वाली है. यह सलमान की करियर की एक अलग तरह की फिल्म है, जहां वे एक्शन के साथ-साथ इमोशनल डेप्थ दिखाने वाले हैं.