menu-icon
India Daily

Jawan: '2 दिन में अपनी सांसें वापस पा लूंगा फिर..' फिल्म 'जवान' की अपार सफलता पर किंग खान ने फैंस का किया धन्यवाद

Jawan: फिल्म ने पहले ही दिन तहलका मचाया है और सभी भाषाओं को मिला लें तो फिल्म 73 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है. अब फिल्म को इतना अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के बाद शाहरुख खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और साथ ही अपने फैंस का शुक्रिया भी कहा है-

auth-image
Edited By: Priya Singh
Jawan: '2 दिन में अपनी सांसें वापस पा लूंगा फिर..' फिल्म 'जवान' की अपार सफलता पर किंग खान ने फैंस का किया धन्यवाद

नई दिल्ली: शाहरुख खान की बहुचर्चित फिल्म 'जवान' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड थे. आज सिनेमाघरों में फिल्म ने काफी कमाल किया और हर कोई इस फिल्म को काफी पसंद कर रहा है. फिल्म को सोशल मीडिया पर भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने पहले ही दिन तहलका मचाया है और सभी भाषाओं को मिला लें तो फिल्म 73 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है. अब फिल्म को इतना अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के बाद शाहरुख खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और साथ ही अपने फैंस का शुक्रिया भी कहा है-

 फिल्म 'जवान' की अपार सफलता पर किंग खान ने फैंस का किया धन्यवाद

दरअसल, फिल्म 'जवान' की अपार सफलता के बाद से शाहरुख खान काफी खुश है और उन्होंने इसका श्रेय अपने फैंस को दिया है और उनका शुक्रिया भी कहा है. किंग खान ने ट्विटर में एक ट्वीट किया है और लिखा 'वाह, मुझे समय निकालना होगा और प्रत्येक फैन क्लब और आप सभी को धन्यवाद देना होगा जो सिनेमाघरों में और यहां तक कि बाहर भी इतनी खुशी से गए हैं. इसलिए अभिभूत हूं कि जैसे ही मैं एक या दो दिन में अपनी सांसें वापस पा लूंगा, निश्चित रूप से आवश्यक कदम उठाऊंगा. उफ़!! इतना प्यार करने के लिए मैं तुमसे प्यार करता हूँ.'

यूजर्स ने कही ये बात

अब किंग खान की इस पोस्ट पर हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. एक यूजर ने लिखा किंग तुमने रॉक कर दिया है..वहीं एक यूजर ने लिखा मिस्टर खान देखना जवान एक दिन बिलियन ट्रिलियन में कमाई करेगा. बस पठान से 2 रुपये कम करेगा लेकिन अपार सफलता पाएगा. वहीं एक यूजर ने शाहरुख खान और एटली कुमार का धन्यवाद किया है कि उन्होंने इतनी शानदार एक्शन फिल्म हमें दी है. वहीं एक यूजर ने कहा शाहरुख खान सर आपकी काबलियत को दिल से सलाम और आपको फ़िल्म जवान के लिये दिली मुबारकबाद आपने दुनिया को बेहतरीन फ़िल्म दी है फिल्म के डायलॉग समाज को बेहतरीन सन्देश दे रहे हैं उम्मीद है ये फ़िल्म आपकी सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ देगी .