Kaun Banega Crorepati 17: फैंस के लिए गुड न्यूज, जल्द आएगा 'कौन बनेगा करोड़पति 17', अमिताभ बच्चन ने खुद कर दिया कंफर्म!
अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि 'कौन बनेगा करोड़पति' के मंच पर उनका कोई सानी नहीं है. हाल ही में उन्होंने KBC के 17वें सीजन की शूटिंग शुरू की और सेट से तस्वीरें शेयर कर सलमान खान के उन्हें रिप्लेस करने की अफवाहों को खारिज कर दिया. अमिताभ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शूटिंग की तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वह अपने खास अंदाज में शो की मेजबानी करते नजर आ रहे हैं.

Kaun Banega Crorepati 17: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि 'कौन बनेगा करोड़पति' के मंच पर उनका कोई सानी नहीं है. हाल ही में उन्होंने KBC के 17वें सीजन की शूटिंग शुरू की और सेट से तस्वीरें शेयर कर सलमान खान के उन्हें रिप्लेस करने की अफवाहों को खारिज कर दिया. अमिताभ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शूटिंग की तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वह अपने खास अंदाज में शो की मेजबानी करते नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों ने फैंस में खुशी की लहर दौड़ा दी है और अब सभी को KBC 17 का बेसब्री से इंतजार है.
जल्द आएगा 'कौन बनेगा करोड़पति 17'
KBC का यह नया सीजन अगस्त 2025 में टेलीविजन पर प्रसारित होने की उम्मीद है. शो के निर्माताओं ने अभी तक प्रीमियर की तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन अमिताभ की तस्वीरों ने दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. इन तस्वीरों में अमिताभ सूट में अपनी शानदार मौजूदगी के साथ प्रतियोगियों से सवाल पूछते दिख रहे हैं.
big b post social media
पिछले कुछ महीनों में ऐसी अफवाहें थीं कि सलमान खान KBC 17 के होस्ट हो सकते हैं. इन खबरों ने फैंस के बीच चर्चा छेड़ दी थी, क्योंकि अमिताभ बच्चन 2000 में पहले सीजन से ही इस शो का चेहरा रहे हैं. हालांकि तीसरे सीजन में शाहरुख खान ने होस्टिंग की थी, लेकिन दर्शकों ने अमिताभ को ही ज्यादा पसंद किया. अब अमिताभ की वापसी ने इन सभी अफवाहों पर पूर्ण विराम लगा दिया है.
दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं बिग बी
KBC न केवल एक क्विज शो है, बल्कि यह लाखों लोगों के सपनों को हकीकत में बदलने का मंच भी है. अमिताभ की गर्मजोशी, हाजिरजवाबी और प्रेरणादायक बातें शो को खास बनाती हैं. फैंस सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों को देखकर उत्साहित हैं और नए सीजन के लिए बेताब हैं. अमिताभ ने एक बार फिर साबित किया कि वह भारतीय टेलीविजन के सबसे बड़े आइकन हैं. KBC 17 के साथ वह फिर से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं.
Also Read
- 'शिल्पा शेट्टी की रिश्तेदार है आलिया भट्ट की एक्स सेक्रेटरी वेदिका शेट्टी...', उर्वशी रौतेला की मां के दावे ने उड़ाए होश
- Udaipur Files: 'उदयपुर फाइल्स' पर गहराया विवाद, अबू आजमी ने की फिल्म पर बैन की मांग
- शादी में झेला दर्द, एक्स हसबैंड ने लगाया एक्स्ट्रा-मैरियल अफेयर का आरोप, फिर भी इस एक्टर से सख्त नफरत करती हैं श्वेता तिवारी



