menu-icon
India Daily

Leh Protest: लेह में आंदोलन हुआ हिंसक, BJP के दफ्तर को प्रदर्शनकारियों ने जलाया, भूख हड़ताल पर बैठे सोनम वांगचुक के सपोर्ट में उतरे छात्र

लेह में राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची की मांग को लेकर प्रदर्शन हिंसक हो गया. पुलिस ने पथराव कर रहे युवाओं पर लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी कार्यालय के बाहर सुरक्षा वाहन को आग के हवाले कर दिया.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
Leh Protest: लेह में आंदोलन हुआ हिंसक, BJP के दफ्तर को प्रदर्शनकारियों ने जलाया, भूख हड़ताल पर बैठे सोनम वांगचुक के सपोर्ट में उतरे छात्र
Courtesy: @ANI X account

Leh Protest: लद्दाख को छठी अनुसूची का विस्तार देने और राज्य का दर्जा देने पर केंद्र के साथ बातचीत में तेजी लाने की मांग को लेकर लेह में एक बड़े विरोध प्रदर्शन में युवाओं के एक समूह के हिंसक हो जाने और पथराव शुरू करने के बाद भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया.

जानकारी के अनुसार, लेह एपेक्स बॉडी यानी LAB की युवा इकाई द्वारा बुलाए गए इस प्रदर्शन में शुरुआत शांतिपूर्ण रही, लेकिन बाद में कुछ युवाओं ने पथराव शुरू कर दिया. हालात बिगड़ने पर पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी पड़ी. प्रदर्शनकारियों ने भाजपा कार्यालय में आग लगा दी.

देखें वीडियो

लद्दाख को राज्य का दर्जा देने की मांग

यह विरोध दो भूख हड़तालियों की तबीयत बिगड़ने और उन्हें अस्पताल में भर्ती किए जाने के बाद और तेज हो गया. ये दोनों 15 लोगों के उस समूह का हिस्सा हैं जो 10 सितंबर से लगातार भूख हड़ताल पर बैठे हैं. इस आंदोलन का नेतृत्व पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक कर रहे हैं. उनका कहना है कि जब तक केंद्र सरकार लद्दाख को राज्य का दर्जा देने और छठी अनुसूची लागू करने की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती

स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके और शांति बहाल की जा सके. केंद्र और लद्दाख के प्रतिनिधियों के बीच एक नई बैठक 6 अक्टूबर को तय की गई है. इसमें लेह एपेक्स बॉडी (LAB) और कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस (KDA) के सदस्य शामिल होंगे.