आज के पेट्रोल डीजल रेट में मिलाजुला असर देखने को मिला है. गुरुग्राम, लखनऊ, चेन्नई और भुवनेश्वर में कीमतें बढ़ी हैं जबकि पटना और जयपुर में पेट्रोल डीजल दोनों की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ और पुराने दाम ही लागू रहे.
तेल कंपनियां रोजाना सुबह छह बजे नई कीमतें जारी करती हैं. ये कीमतें कच्चे तेल के अंतरराष्ट्रीय रेट और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की मजबूती या कमजोरी के आधार पर तय की जाती हैं.
सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी गई है. अब पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़कर 13 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर हो गई है. इस बढ़ोतरी का असर धीरे धीरे रिटेल कीमतों पर देखने को मिल रहा है.
इनमें चेन्नई गुरुग्राम भुवनेश्वर लखनऊ और तिरुवनंतपुरम में आज मामूली बढ़ोतरी हुई है जबकि जयपुर और पटना में कीमतें घटी हैं.
डीजल में भी चेन्नई गुरुग्राम भुवनेश्वर लखनऊ और तिरुवनंतपुरम में बढ़ोतरी दर्ज की गई जबकि पटना और जयपुर में कीमतें घटी हैं.
तेल बाजार लंबे समय से स्थिर दिख रहा है. कच्चे तेल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हल्के उतार चढ़ाव के साथ चल रही हैं. इसी कारण देश के कई प्रमुख शहरों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ. डॉलर के मुकाबले रुपये का स्तर भी पिछले कुछ दिनों से लगभग स्थिर बना हुआ है जिससे कीमतों में ज्यादा उछाल या गिरावट देखने को नहीं मिल रही.