Saif Ali Khan News: बुधवार रात 2 बजे बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को उनके बांद्रा स्थित घर में एक अज्ञात घुसपैठिये द्वारा चाकू घोंपने के बाद अभिनेता की पत्नी करीना कपूर ने उनके बड़े बेटे इब्राहिम अली खान को इसकी सूचना दी थी. सैफ और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह के 23 वर्षीय बेटे इब्राहिम जल्दी से अपने पिता के घर पहुंचे और उन्हें अस्पताल ले गए. हालांकि उन्हें पहले एक ऑटोरिक्शा ढूंढना पड़ा क्योंकि सैफ को अस्पताल ले जाने के लिए कोई नहीं था.
सैफ अली खान से पहले इन स्टार्स पर भी हो चुका जानलेवा हमला
मुंबई पुलिस का कहना है कि इब्राहिम और सैफ के स्टाफ के एक सदस्य अभिनेता को सुबह करीब 3.30 बजे लीलावती अस्पताल लेकर आए. पुलिस का कहना है कि क्योंकि उस समय घर पर कोई ड्राइवर नहीं था, इसलिए उन्हें ऑटो रिक्शा में लाया गया. सैफ को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी कई सर्जरी की गईं. अस्पताल के सीओओ नीरज उत्तमानी ने बताया कि अभिनेता को छह घाव थे, जिनमें से दो गहरे थे. आपको बता दें कि इससे पहले कई स्टार्स पर जानलेवा हमला हो चुका है.
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण पर भी जानलेवा हमला हो चुका है. साल 2023 में कॉन्सर्ट के दौरान आदित्य पर एक शख्स ने हमला किया था. जिसके बाद उनकी हालत काफी गंभीर हो गई थी. बता दें कि आदित्य सिंगर होने के साथ-साथ एक बेहतरीन होस्ट भी है. उन्होंने फिल्मों में भी किस्मत आजमाई थी, हालांकि उन्हें होस्टिंग में ही ज्यादा प
पॉपुलैरिटी मिल पाई है.
सोनू निगम को इवेंट पर दिया था धक्का
इसके अलावा बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर सोनू निगम पर भी एक म्यूजिक इवेंट के दौरान खतरनाक हमला हो चुका है. इस हमले के बाद सोनू कई दिन हॉस्पिटल में एडमिट रहे थे. जानकारी के अनुसार सोनू निगम को इवेंट पर ही कुछ लोगों ने धक्का दे दिया था.
सलमान खान के घर पर हुई थी फायरिंग
इस लिस्ट में बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान का नाम हर किसी के लिए चौंकाने वाला है. सलमान के घर पर कुछ महीनों पर फायरिंग की गई थी. जानकारी के मुताबिक भाईजान पर हमला करने वाले लोग लॉरेंस गैंग से जुड़े थे.