menu-icon
India Daily

कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' सिर्फ 99 रुपये में देखने का मौका, ऐसे बुक करें टिकट

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी 99 रुपये में देख सकते हैं. लोगों को फिल्म से जोड़ने के लिए सिनेमा लवर डे मनाया जाता है. साल 2025 का पहला 'सिनेमा लवर डे' 17 जनवरी को मनाया जाएगा, इस दिन दर्शकों को कम दाम में बड़े पर्दे पर सिनेमा देखने का अवसर मिलता है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
emergency
Courtesy: Social Media

सिनेमा देखने के शौक रखने वाले के लिए 17 जनवरी का दिन खास रहने वाला है. इस दिन  99 रुपये में थिएटर में कई फिल्में देखने का शानदार मौका है. इस शुक्रवार यानी 17 जनवरी को सिनेमा लवर डे मनाया जाएगा. इस दिन देश के सिनेमाघरों में सिर्फ 99 रुपये में फिल्म दिखाई जाएगी. 

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी 99 रुपये में देख सकते हैं. लोगों को फिल्म से जोड़ने के लिए सिनेमा लवर डे मनाया जाता है. साल 2025 का पहला 'सिनेमा लवर डे' 17 जनवरी को मनाया जाएगा, इस दिन दर्शकों को कम दाम में बड़े पर्दे पर सिनेमा देखने का अवसर मिलता है. 

17 को 'इमरजेंसी' रिलीज

इस खास दिन पर कंगना रनौत की मच अवेडेट फिल्म 'इमरजेंसी' रिलीज हो रही है. कंगना ने इस फिल्म में अभिनय के साथ-साथ निर्देशन की भी कमान संभाली है. फिल्म को लेकर काफी चर्चा है.  इमरजेंसी में अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण,श्रेयस तलपड़े अटल बिहारी वाजपेयी, मिलिंद सोमन फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ, महिमा चौधरी पुपुल जयकर ,विशाक नायर संजय गांधी और दिवंगत सतीश कौशिक जगजीवन राम के किरदार में नजर आयेंगे. फिल्म मात्र 99 रुपये में देख सकते हैं. 

इमरजेंसी 17 जनवरी को रिलीज हो रही है. इसके साथ ही अमन देवगन और राशा थडानी की डेब्यू फिल्म भी 'आजाद' रिलीज फ्राइडे को ही रिलीज होगी. ऐसे में लोगों को पहले ही दिन इन फिल्मों को केवल 99 रुपये में देखने का शानदार मौका मिलेगा.