menu-icon
India Daily

संजय कपूर की पत्नी प्रिया कपूर को देनी होगी संपत्ति की सारी जानकारी, करिश्मा कपूर के बच्चों की याचिका पर 9 अक्टूबर को सुनवाई

दिल्ली हाइकोर्ट में संजय कपूर की 30,000 करोड़ रुपये की संपत्ति को लेकर चल रहा विवाद अब और गहरा गया है. हाई कोर्ट ने करिश्मा कपूर के बच्चों द्वारा अपने दिवंगत पिता संजय कपूर की 30,000 करोड़ रुपये की संपत्ति में हिस्सेदारी की मांग वाली याचिका पर सुनवाई की है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Sunjay Kapur Property
Courtesy: social media

Sunjay Kapur Property: दिवंगत संजय कपूर की संपत्ति को लेकर चल रहा विवाद अब और गहरा गया है. दिल्ली हाई कोर्ट ने करिश्मा कपूर के बच्चों द्वारा अपने दिवंगत पिता संजय कपूर की 30,000 करोड़ रुपये की संपत्ति में हिस्सेदारी की मांग वाली याचिका पर सुनवाई की है. करिश्मा के बच्चों का आरोप है कि उनकी सौतेली मां प्रिया कपूर ने पूरा कंट्रोल लेने के लिए वसीयत में जालसाजी की. बच्चों की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता महेश जेठमलानी ने कहा, 'मुकदमा अब पंजीकृत किया जाएगा. उन्हें संजय कपूर की निजी संपत्तियों के बारे में कुछ जानकारी जुटानी है.

संजय कपूर की पत्नी प्रिया कपूर को देनी होगी संपत्ति की सारी जानकारी

करिश्मा कपूर के दोनों बच्चे समायरा और कियान ने अपने पिता की संपत्ति में हिस्सेदारी के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने अपनी सौतेली मां प्रिया कपूर पर वसीयत में हेराफेरी करने का गंभीर आरोप लगाया है. अब मामले की सुनवाई 9 अक्टूबर को तय की गई है.'

महेश जेठमलानी ने तर्क दिया कि वसीयत जल्दबाजी में पढ़ी गई थी, ट्रस्ट डीड को रोक दिया गया था और संदिग्ध परिस्थितियां मौजूद थीं. प्रिया कपूर की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव नायर ने तर्क दिया कि यह मुकदमा विचारणीय नहीं है. करिश्मा कपूर के बच्चों की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता महेश जेठमलानी ने दलील दी कि संजय कपूर की वसीयत से जुड़ी परिस्थितियां बेहद संदिग्ध हैं.

उन्होंने दलील दी कि वसीयत परिवार को कभी नहीं बताई गई और यहां तक कि वसीयतकर्ता ने भी स्वीकार किया कि उन्हें इसके बारे में एक दिन पहले ही पता चला, उन्होंने बताया कि यह खुलासा परिवार के एक कर्मचारी दिनेश अग्रवाल ने किया था, जिससे और भी संदेह पैदा होता है. जेठमलानी ने दलील दी कि वसीयत अपंजीकृत है, बच्चों का जिक्र किए बिना अचानक सामने आई और ताज होटल में जल्दबाजी में पढ़ी गई. करिश्मा कपूर के बच्चों ने अदालत से अंतरिम राहत की मांग की है.

लंदन में पोलो खेलते समय हुई थी संजय कपूर की मौत

संजय कपूर की मृत्यु 12 जून 2025 को लंदन में पोलो खेलते समय हुई थी. उनकी मौत के बाद संपत्ति को लेकर विवाद शुरू हो गया. करिश्मा के बच्चों का कहना है कि उनके पिता ने हमेशा उनकी आर्थिक सुरक्षा का वादा किया था. वे अपने पिता के साथ छुट्टियों और पारिवारिक मुलाकातों में करीब रहे. लेकिन प्रिया कपूर ने कथित तौर पर वसीयत के बारे में जानकारी छिपाई और बाद में 21 मार्च 2025 का एक दस्तावेज पेश किया, जिसे बच्चों ने फर्जी बताया.